इंदौर। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना और संक्रमित मरीजों के इंदौर में सामने आने के बावजूद तमाम संक्रमित मरीजों को कोरोना से बचाने की जंग जारी है. यही वजह है कि इंदौर में अब तक 31 मरीजों को संक्रमण के बावजूद डॉक्टरों ने नई जिंदगी की सौगात दी है. वहीं शुक्रवार को भी एक दर्जन मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. इस अवसर पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पतालों के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को देवदूत की संज्ञा देते हुए कहा की काल के दरवाजे पर खड़े कोरोना मरीज को डॉक्टर रूपी देवदूत ही नई जिंदगी की सौगात दे सकते हैं.
उन्होंने कहा अरविंदो अस्पताल में भर्ती 154 में से 31 मरीजों का ठीक होना डॉक्टरों की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों पर हमला करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा यदि बीमारी से लड़ने में असहयोग किया तो भारी सजा भुगतनी पड़ेगी. इसलिए सभी लोग घर में रहकर बीमारी से लड़ने में सहयोग करें.