ETV Bharat / state

सांवेर में घर-घर तुलसी बनी बीजेपी की रणनीति, कांग्रेस ने भी घर-घर शिव अभियान किया शुरू - Shivraj Singh Chauhan

मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी ने सांवेर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए घर-घर मोदी घर-घर तुलसी अभियान की शुरुआत की है. इधर कांग्रेस ने भी घर-घर शिव अभियान शुरू कर दिया है.

Assembly by-election
विधानसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 9:19 PM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने घर-घर मोदी का नारा दिया था और बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई थी, इसी नारे को अब आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सांवेर विधानसभा को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति तैयार की है.

घर-घर तुलसी, घर-घर शिव

घर-घर मोदी, घर-घर तुलसी अभियान

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सांवेर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए घर-घर मोदी घर-घर तुलसी अभियान की शुरुआत की है. इस रणनीति के पीछे वही टीम काम कर रही है, जिसने इंदौर लोकसभा में घर-घर मोदी अभियान को चलाया था. इस टीम का नेतृत्व भी महिलाओं के हाथों में दिया गया है, हालांकि बीजेपी के इस रणनीति के मुकाबले में कांग्रेस ने भी घर-घर शिव अभियान शुरू कर दिया है और बीजेपी को चुनौती दी जा रही है.

सिंधिया के करीबी हैं तुलसी सिलावट
दरअसल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी पूरी ताकत के साथ रणनीति बना रही है. सांवेर विधानसभा प्रदेश में सबसे चर्चित सीट मानी जा रही है. यहां से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास माने जाने वाले तुलसी सिलावट बीजेपी की ओर से मैदान में हैं, इसीलिए बीजेपी इस सीट पर तुलसी सिलावट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जोड़ रही है. सांवेर विधानसभा में पीएम मोदी की ब्रांडिंग के जरिए ही बीजेपी कांग्रेस को मात देने की रणनीति पर काम कर रही है.

महिला कार्यकर्ताओं को तुलसी पहुंचाने की जिम्मेदारी
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति है ऐसे में इम्यूनिटी बूस्टर के लिए तुलसी को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यही कारण है कि सांवेर विधानसभा उपचुनाव में तुलसी सिलावट को चुनाव से पहले ब्रांड बनाने के लिए घर-घर तुलसी का पौधा पहुंचाया जा रहा है. इसका जिम्मा इंदौर की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को दिया गया है. जोकि सांवेर विधानसभा की 319 बूथ तक इस पौधे को लेकर पहुंचेंगी.

कांग्रेस का शिव अभियान
बीजेपी के अभियान की शुरुआत होने के बाद कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी की ब्रांडिंग करने के लिए इसी तरह के अभियान का सहारा लिया है, बीजेपी को उसी की रणनीति में जवाब देने के लिए कांग्रेस ने सावन के महीने में घर-घर शिवलिंग पहुंचाने की तैयारी की है और कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर शिव अभियान की शुरुआत करते हुए घर-घर शिवलिंग बांटे जा रहे हैं. ताकि सावन के महीने में मंदिरों में न जाकर घर में ही पूजा-पाठ की जा सके.

सिलावट ने ठोका जीता का दावा
बीजेपी ने यह नारा दिया तो मंत्री तुलसी सिलावट ने भी सांवेर में जीत का दावा ठोक दिया. वहीं कांग्रेस ने मंत्री तुलसी सिलावट के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. हालांकि किसी भी तरह से दोनों पार्टियां सांवेर उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज कराना चाहती हैं ऐसे में प्रत्याशियों की ब्रांडिंग का काम भी तेजी से किया जा रहा है.

कौन किस पर होगा भारी ?
बहरहाल अब तक उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है और दोनों पार्टी जीत के दावे कर रही हैं, लेकिन इसका पता तो चुनाव के बाद और EVM पेटी खुलने के बाद ही तय होगा कि सत्ता किसके हाथ होगी.

इंदौर। कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने घर-घर मोदी का नारा दिया था और बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई थी, इसी नारे को अब आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सांवेर विधानसभा को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति तैयार की है.

घर-घर तुलसी, घर-घर शिव

घर-घर मोदी, घर-घर तुलसी अभियान

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सांवेर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए घर-घर मोदी घर-घर तुलसी अभियान की शुरुआत की है. इस रणनीति के पीछे वही टीम काम कर रही है, जिसने इंदौर लोकसभा में घर-घर मोदी अभियान को चलाया था. इस टीम का नेतृत्व भी महिलाओं के हाथों में दिया गया है, हालांकि बीजेपी के इस रणनीति के मुकाबले में कांग्रेस ने भी घर-घर शिव अभियान शुरू कर दिया है और बीजेपी को चुनौती दी जा रही है.

सिंधिया के करीबी हैं तुलसी सिलावट
दरअसल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी पूरी ताकत के साथ रणनीति बना रही है. सांवेर विधानसभा प्रदेश में सबसे चर्चित सीट मानी जा रही है. यहां से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास माने जाने वाले तुलसी सिलावट बीजेपी की ओर से मैदान में हैं, इसीलिए बीजेपी इस सीट पर तुलसी सिलावट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जोड़ रही है. सांवेर विधानसभा में पीएम मोदी की ब्रांडिंग के जरिए ही बीजेपी कांग्रेस को मात देने की रणनीति पर काम कर रही है.

महिला कार्यकर्ताओं को तुलसी पहुंचाने की जिम्मेदारी
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति है ऐसे में इम्यूनिटी बूस्टर के लिए तुलसी को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यही कारण है कि सांवेर विधानसभा उपचुनाव में तुलसी सिलावट को चुनाव से पहले ब्रांड बनाने के लिए घर-घर तुलसी का पौधा पहुंचाया जा रहा है. इसका जिम्मा इंदौर की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को दिया गया है. जोकि सांवेर विधानसभा की 319 बूथ तक इस पौधे को लेकर पहुंचेंगी.

कांग्रेस का शिव अभियान
बीजेपी के अभियान की शुरुआत होने के बाद कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी की ब्रांडिंग करने के लिए इसी तरह के अभियान का सहारा लिया है, बीजेपी को उसी की रणनीति में जवाब देने के लिए कांग्रेस ने सावन के महीने में घर-घर शिवलिंग पहुंचाने की तैयारी की है और कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर शिव अभियान की शुरुआत करते हुए घर-घर शिवलिंग बांटे जा रहे हैं. ताकि सावन के महीने में मंदिरों में न जाकर घर में ही पूजा-पाठ की जा सके.

सिलावट ने ठोका जीता का दावा
बीजेपी ने यह नारा दिया तो मंत्री तुलसी सिलावट ने भी सांवेर में जीत का दावा ठोक दिया. वहीं कांग्रेस ने मंत्री तुलसी सिलावट के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. हालांकि किसी भी तरह से दोनों पार्टियां सांवेर उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज कराना चाहती हैं ऐसे में प्रत्याशियों की ब्रांडिंग का काम भी तेजी से किया जा रहा है.

कौन किस पर होगा भारी ?
बहरहाल अब तक उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है और दोनों पार्टी जीत के दावे कर रही हैं, लेकिन इसका पता तो चुनाव के बाद और EVM पेटी खुलने के बाद ही तय होगा कि सत्ता किसके हाथ होगी.

Last Updated : Jul 11, 2020, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.