इंदौर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सबकी निगाहें इंदौर जिले की सांवेर सीट पर टिकी हैं. ये सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी हुई है. सांवेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू मैदान में हैं, जबकि सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट बीजेपी के प्रत्याशी हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने इस सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. दोनों दलों की फोकस क्षेत्र के युवा मतदाताओं पर है. इसकी सबसे बड़ी वजह इंदौर जिले की सभी विधानसभाओं में युवाओं की सबसे अधिक संख्या सांवेर विधानसभा क्षेत्र में है, जो इस सीट के परिणाम तय करते हैं.
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में ये आंकड़ा सामने निकल कर आया था, जिसके बाद अब उपचुनाव में सांवेर उपचुनाव को लेकर सभी प्रमुख पार्टियों ने युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है. एक और जहां बीजेपी ने इसके लिए स्पेशल 11 की टीम को मैदान में उतारा है तो वहीं एक बूथ 10 यूथ के अभियान के साथ कांग्रेस चुनावी मैदान में हैं. युवाओं को अपने पाले में लाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा यूथ एक्टिव रहते हैं.
सांवेर विधानसभा में 18 से 19 साल के मतदाता भी सर्वाधिक संख्या में सामने आए थे, जबकि 20 से 29 साल के युवा मतदाताओं की संख्या भी जिले में सबसे अधिक है. यही कारण है कि इस बार सांवेर विधानसभा उपचुनाव में युवाओं को लेकर खास फोकस किया जा रहा है. चुनाव प्रचार में जुटे दलों ने युवाओं महिलाओं और किसानों को अलग अलग तरीके से साधने और प्रत्याशियों की बात उन तक पहुंचाने के लिए अपनी-अपनी योजना बनाई है.
आकाश विजयवर्गीय ने संभाली कमान
सांवेर विधानसभा क्षेत्र में इंदौर शहर का शहरी इलाका भी आता है. 37.03 प्रतिशत इलाका सांवेर विधानसभा में शहरी क्षेत्र का लगता है. 49 बूथ इंदौर के शहरी इलाके के हैं. इन बूथों पर युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है. यही कारण है कि सभी राजनीतिक दलों ने शहरी इलाकों में सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के जतन करना शुरू कर दिए हैं. बीजेपी ने इसके लिए इंदौर के युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है, जो युवाओं से सीधा संवाद स्थापित करने में जुटे हैं.
बीजेपी ने शुरू किया 'स्पेशल 11', जबकि एक 'बूथ 10 यूथ' के सहारे कांग्रेस
सांवेर विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी ने स्पेशल इलेवन की टीम बनाई है. हर बूथ पर 11 युवाओं की टीम को बनाया गया है, जो घर घर जाकर युवाओं से संवाद स्थापित करेगी और मध्य प्रदेश सरकार की युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देगी. इसके जवाब के लिए कांग्रेस ने एक बूथ पर 10 यूथ तैनात किए हैं. यह 10 यूथ अपने-अपने बूथों पर कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाएंगे और शिवराज सरकार और मोदी सरकार की विफलताओं युवाओं को बताएंगे.
कुल मतदाता
सांवेर विधानसभा में कुल 2, 64, 267 मतदाता हैं, जिसमें से पुरुष मतदाता 1,35,552, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या1,28,745 है. वहीं युवा मतदाताओं की बात की जाए तो 1,56,000 युवा मतदाता पूरी विधानसभा में माने गए हैं, जो कि 18 से 45 साल के बीच के हैं.