इंदौर। सांवेर विधानसभा पर भाजपा उम्मीदवार तुलसी सिलावट ने अपनी जीत की संभावनाओं को भाजपा नेतृत्व और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज के नेतृत्व में अब सांवेर समेत प्रदेश की तमाम कल्याणकारी योजनाओं को अमल में लाया जाएगा. बीजेपी ज्यादातर सीटों पर जीत की तरफ बढ़ रही है.
कमलनाथ पर साधा निशाना
तुलसी सिलावट ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने एक दलित महिला का अपमान किया था. उनके नेतृत्व में जनता त्राहिमाम कर रही थी. यही वजह है कि अब जनता ने जनादेश को पलट कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिया है. तुलसी सिलावट ने बीजेपी की संभावित जीत का श्रेय सिंधिया और शिवराज को दिया.
मौजूदा स्थिति
प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. 28 सीटों के रुझान में 20 सीटों पर भाजपा और 7 सीट पर कांग्रेस आगे है, जबकि 1 सीट (मुरैना) पर बसपा आगे है. अब तक आए रुझानों में भाजपा का कमल खिलता दिख रहा है.
बहुमत का समीकरण
- विधानसभा की कुल सीटें- 230
- दमोह विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद सदन की संख्या- 229
- उपचुनाव- 28 सीटें
- बहुमत का आंकड़ा-115
- बीजेपी-107 (बहुमत के लिए 8 सीटें चाहिए)
- कांग्रेस- 87 (बहुमत के लिए 28 सीटें चाहिए)