इंदौर। चक्रवाती तूफान के असर के कारण गुरुवार को वेस्टर्न रेलवे ने अब तक 76 ट्रेन निरस्त की हैं. जबकि 36 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेटेड और 31 शर्ट ओरिजनेट करनी पड़ी हैं. बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज गुजरात के कच्छ सीमावर्ती क्षेत्र के जखाईकोर्ट और आसपास के इलाकों से टकरा सकता है. इस दौरान करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और भारी बारिश होने की आशंका भी जताई जा रही है. यही वजह है कि वेस्टर्न रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने या शार्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया है.
कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया : इधर, इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी चक्रवात का असर देखा जा रहा है. यहां से अहमदाबाद होकर वेरावल जाने वाली ट्रेन आज वापसी में भी रद्द की गई, जिसे 13 जून को वेरावल पहुंचना था लेकिन चक्रवाती तूफान के कारण ट्रेन को रद्द करना पड़ा. हालांकि रेलवे का कहना है कि गुजरात को छोड़कर मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान के कारण रेल सेवाओं पर कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला. लेकिन फिर भी जो ट्रेन अहमदाबाद से आगे बढ़कर गुजरात के सौराष्ट्र, वेरावल, सोमनाथ, पोरबंदर, ओखा और द्वारिका रूट पर चल रही हैं, उनमें से कुछ ट्रेन टर्मिनेट करनी पड़ा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस निरस्त : रेलवे के मुताबिक कुछ ट्रेनों को चक्रवाती तूफान के मद्देनजर बीच में ही रोका गया है. इस दौरान पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों से भी चक्रवाती तूफान के मद्देनजर सहयोग की अपेक्षा की है. इंदौर रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा के मुताबिक इंदौर से अहमदाबाद और ओखा जाने वाली इंदौर वेरावल एक्सप्रेस को निरस्त किए जाने के बाद फिलहाल इंदौर से रेलवे यात्राएं गुजरात की ओर सामान्य हैं और चक्रवाती तूफान से फिलहाल मध्यप्रदेश में रेलवे पर कोई असर नहीं है.