ETV Bharat / state

व्यापम घोटाला रिटर्न! फिसड्डी टॉपर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग हुई तेज

भिंड और मुरैना के युवा कभी आर्मी भर्ती में उपद्रव करते हैं तो कहीं शांत माने जाने वाले ग्वालियर शहर में आकर अपने कारनामों से इस शहर की छवि धूमिल करने की कोशिश करते हैं. इन दो जिलों के छात्रों ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा में धांधली कर टॉपर बनकर अपनी छवि, पूरे मध्य प्रदेश में खराब कर ली है. जिसके बाद पूरे प्रदेश में इन फिसड्डी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग अन्य जिलों के छात्रों ने शुरु कर दी है.

Demand for action against booby toppers intensified
फिसड्डी टॉपर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हुई
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:43 AM IST

इंदौर। भिंड और मुरैना के छात्रों के नाम कृषि अधिकारी परीक्षा में धांधली के रुप में सामने आने लगे हैं. जिसके बाद अन्य छात्रों ने फिसड्डी टॉपर छात्रों के विरोध में ग्वालियर, इंदौर सहित कई जिलों में इन दो जिलों के छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है. कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा बीते दिनों आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. छात्रों द्वारा परीक्षा को निरस्त कर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी के चलते आज इंदौर के कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. छात्रों का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

एक और दाग! PEB ने फिसड्डी अभ्यर्थियों को बना दिया टॉपर

परीक्षा पर धांधली के लगाए आरोप

व्यापम भले ही प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड हो गया हो लेकिन उसकी कार्यशैली पर अब भी सवाल उठ रहे हैं. मामला पिछले दिनों हुई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा का है. एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन छात्र इकाई ने परीक्षा में धांधली और पेपर लीक होने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और पीईबी को भंग कर आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं. आंदोलन में पूरे प्रदेश के कृषि महाविद्यालय के छात्र शामिल हो रहे हैं.

फिसड्डी टॉपर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हुई
चयनित छात्रों के पास पहले से प्रश्नों के उत्तर

छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में जमकर धांधली की गई है. परीक्षा में सवालों के गलत उत्तर दिए गए हैं, साथ ही जिन छात्रों का मेरिट पर सिलेक्शन हुआ है. उन लोगों के पास पहले से ही प्रश्न और उनके उत्तर मौजूद थे. क्योंकि व्यापम द्वारा जारी की गई आंसर शीट में जो उत्तर गलत है वहीं टॉपर ने भी किए थे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इन सवालों के छात्रों को पहले से उत्तर पता था. यह पूरी प्रक्रिया पीईबी की परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है.

एग्जाम में टॉपर फिसड्डी छात्रों और सीएम के खिलाफ प्रदर्शन

15 तारीख के बाद भोपाल में होगा उग्र आंदोलन

परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने वाले आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि अगर सरकार इस पूरे मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो 15 मार्च के बाद भोपाल में पूरे मामले को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. वर्तमान में प्रदेश भर के कृषि संबंधित छात्र इस आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं. इसी को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. सरकार और जांच एजेंसी 15 तारीख तक कोई उचित एक्शन करें, वरना छात्र पूरे मामले में उग्र आंदोलन करेंगे.

प्राइवेट जॉब करते हैं सभी फिसड्डी टॉपर

शिवकुमार शर्मा मुरैना, संजय शर्मा मुरैना, जितेंद्र शर्मा मुरैना, मोहन शर्मा भिंड, रविंद्र शर्मा भिंड, मनीष शर्मा भिंड, निवेश शर्मा भिंड के अलावा बलराम त्यागी मुरैना, दीपक शर्मा मुरैना, दीपक रावत शिवपुरी टॉपर रहे हैं, जो सभी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे हैं.

इंदौर। भिंड और मुरैना के छात्रों के नाम कृषि अधिकारी परीक्षा में धांधली के रुप में सामने आने लगे हैं. जिसके बाद अन्य छात्रों ने फिसड्डी टॉपर छात्रों के विरोध में ग्वालियर, इंदौर सहित कई जिलों में इन दो जिलों के छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है. कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा बीते दिनों आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. छात्रों द्वारा परीक्षा को निरस्त कर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी के चलते आज इंदौर के कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. छात्रों का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

एक और दाग! PEB ने फिसड्डी अभ्यर्थियों को बना दिया टॉपर

परीक्षा पर धांधली के लगाए आरोप

व्यापम भले ही प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड हो गया हो लेकिन उसकी कार्यशैली पर अब भी सवाल उठ रहे हैं. मामला पिछले दिनों हुई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा का है. एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन छात्र इकाई ने परीक्षा में धांधली और पेपर लीक होने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और पीईबी को भंग कर आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं. आंदोलन में पूरे प्रदेश के कृषि महाविद्यालय के छात्र शामिल हो रहे हैं.

फिसड्डी टॉपर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हुई
चयनित छात्रों के पास पहले से प्रश्नों के उत्तर

छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में जमकर धांधली की गई है. परीक्षा में सवालों के गलत उत्तर दिए गए हैं, साथ ही जिन छात्रों का मेरिट पर सिलेक्शन हुआ है. उन लोगों के पास पहले से ही प्रश्न और उनके उत्तर मौजूद थे. क्योंकि व्यापम द्वारा जारी की गई आंसर शीट में जो उत्तर गलत है वहीं टॉपर ने भी किए थे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इन सवालों के छात्रों को पहले से उत्तर पता था. यह पूरी प्रक्रिया पीईबी की परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है.

एग्जाम में टॉपर फिसड्डी छात्रों और सीएम के खिलाफ प्रदर्शन

15 तारीख के बाद भोपाल में होगा उग्र आंदोलन

परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने वाले आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि अगर सरकार इस पूरे मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो 15 मार्च के बाद भोपाल में पूरे मामले को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. वर्तमान में प्रदेश भर के कृषि संबंधित छात्र इस आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं. इसी को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. सरकार और जांच एजेंसी 15 तारीख तक कोई उचित एक्शन करें, वरना छात्र पूरे मामले में उग्र आंदोलन करेंगे.

प्राइवेट जॉब करते हैं सभी फिसड्डी टॉपर

शिवकुमार शर्मा मुरैना, संजय शर्मा मुरैना, जितेंद्र शर्मा मुरैना, मोहन शर्मा भिंड, रविंद्र शर्मा भिंड, मनीष शर्मा भिंड, निवेश शर्मा भिंड के अलावा बलराम त्यागी मुरैना, दीपक शर्मा मुरैना, दीपक रावत शिवपुरी टॉपर रहे हैं, जो सभी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.