इंदौर। कमलनाथ सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर पांच फीसदी वैट टैक्स बढ़ा दिया है, जिसे लेकर इंदौर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं बैलगाड़ी लेकर राजवाड़ा पहुंचे, जहां प्रदर्शन करते हुए कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाने को लेकर पुलिस के साथ छीना झपटी हो गई. पुलिस के दखल से प्रदर्शनकर्ता पुतला नहीं जला पाए, लेकिन कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पोस्टर जलाकर भड़ास निकाली.
पेट्रोल-डीजल को दामों में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर भाजपा लगातार प्रदेश सरकार पर हमला बोल रही है. रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाने के असफल प्रयास के साथ भाजयुमो ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार महंगाई का बोझ आम जनता पर डाल रही है, लेकिन अपने खर्चों में कटौती करने को तैयार नहीं है.