ETV Bharat / state

Bernard Arnault बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, Jeff Bezos को छोड़ा पीछे - बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी

बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. लग्जरी फैशन ब्रांड लुई विटन मोएट हेनेसी (एलवीएमएच) के चैयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स की सूची में नंबर एक पर आ गए हैं.

Bernard Arnault बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स
Bernard Arnault बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 7:40 PM IST

हैदराबाद। अगर आपको अभी भी लगता है कि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है, तो आप गलत हैं. क्योंकि अब उनकी बादशाहत खत्म हो गई है. क्योंकि बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. लग्जरी फैशन ब्रांड लुई विटन मोएट हेनेसी (एलवीएमएच) के चैयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स की सूची में नंबर एक पर आ गए हैं.

लुई विटन मोएट हेनेसी के मालिक हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट

पिछले कुछ समय से बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी LVMH शानदार बिजनेस कर रही है, जिसके चलती उनकी कंपनी के शेयरों में काफी उछाल है, शेयरों में उछाल के कारण उनकी कंपनी की वैल्यू तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते कंपनी के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम ने अशोका होटल में जश्न मनाया, जारी सम्मान समारोह

फोर्ब्स की सूची में नंबर वन पर पहुंचे बर्नार्ड अर्नाल्ट

फोर्ब्स के अनुसार बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल संपत्ति 19,890 करोड़ डॉलर है. जबकि जेफ बेजोस की कुल संपति 19,490 करोड़ डॉलर है. बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी LVMH फ्रांस की एक कंपनी है. यह कंपनी कपड़े, कॉस्मेटिक्स, फैशन एसेसरीज, घड़ियां, पर्फ्यूम, गहनें, वाइन, पर्स आदि प्रोडक्ट बनाती है. लुई विटन के प्रोडक्ट पूरे दुनियाभर के लोगों में काफी लोकप्रिय है.

हैदराबाद। अगर आपको अभी भी लगता है कि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है, तो आप गलत हैं. क्योंकि अब उनकी बादशाहत खत्म हो गई है. क्योंकि बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. लग्जरी फैशन ब्रांड लुई विटन मोएट हेनेसी (एलवीएमएच) के चैयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स की सूची में नंबर एक पर आ गए हैं.

लुई विटन मोएट हेनेसी के मालिक हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट

पिछले कुछ समय से बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी LVMH शानदार बिजनेस कर रही है, जिसके चलती उनकी कंपनी के शेयरों में काफी उछाल है, शेयरों में उछाल के कारण उनकी कंपनी की वैल्यू तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते कंपनी के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम ने अशोका होटल में जश्न मनाया, जारी सम्मान समारोह

फोर्ब्स की सूची में नंबर वन पर पहुंचे बर्नार्ड अर्नाल्ट

फोर्ब्स के अनुसार बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल संपत्ति 19,890 करोड़ डॉलर है. जबकि जेफ बेजोस की कुल संपति 19,490 करोड़ डॉलर है. बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी LVMH फ्रांस की एक कंपनी है. यह कंपनी कपड़े, कॉस्मेटिक्स, फैशन एसेसरीज, घड़ियां, पर्फ्यूम, गहनें, वाइन, पर्स आदि प्रोडक्ट बनाती है. लुई विटन के प्रोडक्ट पूरे दुनियाभर के लोगों में काफी लोकप्रिय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.