ETV Bharat / state

बस से यात्रियों का सामान चोरी, रिपोर्ट के लिए लगाने पड़े थानों के चक्कर

गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर आई बस के यात्रियों को इंदौर पुलिस ने काफी परेशान किया. दरअसल जिस बस से यात्री इंदौर पहुंचे थे उस बस में रखा यात्रियों का सामान चोरी हो गया.

यात्री
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 11:39 PM IST

इंदौर। गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर आई बस के यात्रियों को इंदौर पुलिस ने काफी परेशान किया. दरअसल जिस बस से यात्री इंदौर पहुंचे थे उस बस में रखा यात्रियों का सामान चोरी हो गया. जिसके बाद यात्री शिकायत लेकर एक थाने से दूसरे थाने भटकते रहे लेकिन उनकी सुनवाई किसी भी थाने पर नहीं हुई.

बस से यात्रियों का सामान चोरी

बस में तकरीबन 50 से अधिक लोग थे, लेकिन उनमें से पांच से 7 यात्रियों का सामान गायब हो गया. सामान चोरी होने के बाद यात्री सबसे पहले इंदौर के आजाद नगर थाने पर शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे, लेकिन वहां के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया. फिर जब बाणगंगा थाने पर पहुंचे तो यहां पुलिसकर्मियों ने सिर्फ उनसे आवेदन लेकर इन्हें वापस कर दिया.

यात्रियों का कहना है कि अहमदाबाद से महासागर ट्रेवेवल्स की बस इंदौर के रॉयल ट्रेवेल्स पर यात्रियों को लेकर आती है. रोजाना की तरह कल भी वह यात्रियों को लेकर इंदौर पहुंची थी. लेकिन जब वह इंदौर पहुंची तो उनमें से पांच से 7 यात्रियों का सामान गायब था. इन यात्रियों में कई महिला और पुरुष भी थे, वही कई महिलाएं पानी में अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर एक थाने से दूसरे थाने पर भटकती रही.

इंदौर। गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर आई बस के यात्रियों को इंदौर पुलिस ने काफी परेशान किया. दरअसल जिस बस से यात्री इंदौर पहुंचे थे उस बस में रखा यात्रियों का सामान चोरी हो गया. जिसके बाद यात्री शिकायत लेकर एक थाने से दूसरे थाने भटकते रहे लेकिन उनकी सुनवाई किसी भी थाने पर नहीं हुई.

बस से यात्रियों का सामान चोरी

बस में तकरीबन 50 से अधिक लोग थे, लेकिन उनमें से पांच से 7 यात्रियों का सामान गायब हो गया. सामान चोरी होने के बाद यात्री सबसे पहले इंदौर के आजाद नगर थाने पर शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे, लेकिन वहां के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया. फिर जब बाणगंगा थाने पर पहुंचे तो यहां पुलिसकर्मियों ने सिर्फ उनसे आवेदन लेकर इन्हें वापस कर दिया.

यात्रियों का कहना है कि अहमदाबाद से महासागर ट्रेवेवल्स की बस इंदौर के रॉयल ट्रेवेल्स पर यात्रियों को लेकर आती है. रोजाना की तरह कल भी वह यात्रियों को लेकर इंदौर पहुंची थी. लेकिन जब वह इंदौर पहुंची तो उनमें से पांच से 7 यात्रियों का सामान गायब था. इन यात्रियों में कई महिला और पुरुष भी थे, वही कई महिलाएं पानी में अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर एक थाने से दूसरे थाने पर भटकती रही.

Intro:एंकर - कहते हैं अतिथि भगवान के समान होता है लेकिन इंदौर की पुलिस ने अतिथियों को जमकर परेशान किया गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर आई बस के यात्रियों को इंदौर पुलिस ने काफी परेशान किया जिस बस से यात्री इंदौर पहुंचे थे उस बस में रखा सामान यात्रियों का गायब हो गया जिसके बाद यात्री शिकायत लेकर एक थाने से दूसरे थाने भटकते रहे लेकिन उनकी सुनवाई किसी भी थाने पर नहीं हुई।


Body: वीओ - बाणगंगा थाने के बाहर खड़े यह लोग अहमदाबाद के हैं बुधवार रात को यह अहमदाबाद से बस के द्वारा निकले और इंदौर पहुंचे आज सुबह जब यह इंदौर पहुंचे तो इनका सामान गायब था जब इन्होंने बस और बस के लॉकर में सामान को ढूंढा तो नहीं मिला साथ ही बस के ड्राइवर और कंडक्टर से भी सामान के बारे में पूछताछ की लेकिन उसके बाद भी उनका सामान नहीं मिला बताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 50 से अधिक की आती है लेकिन उनमें से पांच से 7 यात्रियों का सामान गायब हो गया पहले उन्होंने बस ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की लेकिन उसके बाद वह सबसे पहले इंदौर के आजाद नगर थाने पर शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे लेकिन वहां के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया , बाणगंगा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने जब यात्री बाणगंगा थाने पर पहुंचे लेकिन यहां के भी पुलिसकर्मियों ने सिर्फ उनसे आवेदन लेकर मामले की इतिश्री कर दी यात्रियों का कहना है कि अहमदाबाद से महासागर ट्रैवल्स की बस इंदौर के रॉयल ट्रेवल्स पर यात्रियों को लेकर आती है रोजाना की तरह कल भी वह यात्रियों को लेकर इंदौर पहुंची थी लेकिन जब वह इंदौर के रॉयल ट्रैवल्स पर पहुंची तो उनमें से पांच से 7 यात्रियों का सामान गायब था जिसमें कई महत्वपूर्ण सामान भी शामिल था इन यात्रियों में कई महिला और पुरुष भी थे वही कई महिलाएं पानी में अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर एक थाने से दूसरे थाने पर भटकती रही।

बाईट - विरल , महिला यात्री ,
बाईट - दिलीप , बस ड्राइवर ,
एक्सटेंशन -- पुलिसकर्मी


Conclusion:वीओ - इंदौर में यह पहला मामला नहीं है जब किसी फरियादी को पुलिसकर्मी एक थाने से दूसरे थाने पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए परेशान ना करें इसके पहले भी कई मामले इस तरह के सामने आ चुके हैं जब फरियादी अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए एक थाने से दूसरे थाने पर भटकता नजर आते रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.