ETV Bharat / state

शराब कारोबारियों में विवाद: कुख्यात बदमाश ने कुश्ती खिलाड़ी को मारी गोली, हालत स्थिर - इंदौर में शराब कारोबारी

इंदौर में शराब कारोबारियों में हुए विवाद में गोली चलने से एक युवक की हालत स्थिर बनी हुई है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी है.

Liquor dealers dispute
शराब कारोबारियों में विवाद
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 8:05 PM IST

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में सिंडिकेट के ऑफिस में शराब कारोबारियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली से फायर कर दिया, जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं जैसे ही दूसरे पक्ष को पूरे मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने सिंडिकेट ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की.

घायल राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी है.

गोली लगने के बाद अर्जुन की हालत स्थिर
सत्य साईं चौराहे पर सिंडिकेट का ऑफिस है. वहां हेमू का शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि हेमू ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चला दी. हमले में अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

अर्जुन के समर्थकों ने बैंक में की तोड़फोड़
हमले की जानकारी जब अर्जुन के समर्थकों को लगी, तो बैंक पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि जब अर्जुन के समर्थक तोड़फोड़ के लिए वहां पहुंचे थे, तब एएसपी राजेश रघुवंशी समेत कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. समर्थकों ने ऑफिस में तोड़फोड़ के साथ पुलिस के साथ अभद्रता भी की और खूब उपद्रव मचाया. इस दौरान एडिशनल एसपी और पुलिस बेबस नजर आयी.

हेमू एवं अन्य ने चलायी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर व अन्य के बीच विवाद तकरीबन 11:00 बजे गांधीनगर स्थित शराब की दुकान पर हुआ था. इसके बाद पूरे मामले में सिंडिकेट के ऑफिस में दोनों पक्षों की बैठक हुई. इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया. तभी हेमू व अन्य लोगों ने शराब ठेकेदार अर्जुन पर गोली चला दी.

राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी है अर्जुन
घायल अर्जुन ठाकुर राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी है. वह चन्द्र पाल उस्ताद व्यायाम शाला का संचालन करता था और देश के जगहों पर होने वाली कुश्ती टूर्नामेंट में भाग भी ले चुका है. शराब का काम पुश्तेनी होने के कारण इस काम से जुड़ा है. फिलहाल, इस पूरे मामले में अर्जुन ठाकुर की स्थिति स्थिर बनी हुई है.

कुख्यात बदमाश है हेमू
बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में जिस हेमू का नाम आ रहा है. उसने तकरीबन कुछ साल पहले एमवाय हॉस्पिटल में भी एक सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था. विभिन्न थानों में उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है. फिलहाल, एक बार फिर हेमू का नाम इस पूरे मामले में सामने आने के बाद आने वाले दिनों में इंदौर के कई गैंग सक्रिय हो सकते हैं.

अवैध शराब के कामकाज को लेकर हुआ विवाद
इंदौर में अवैध शराब का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने भी एक के बाद एक कई अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई की. पूरा मामला इंदौर के शराब कारोबारियों से जुड़ा हो सकता है.

रीवा में अज्ञात हमलवार ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

दो लोग हिरासत में लिये
पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस ने अब तक दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं मामले की जांच में जुट गई है.

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में सिंडिकेट के ऑफिस में शराब कारोबारियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली से फायर कर दिया, जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं जैसे ही दूसरे पक्ष को पूरे मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने सिंडिकेट ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की.

घायल राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी है.

गोली लगने के बाद अर्जुन की हालत स्थिर
सत्य साईं चौराहे पर सिंडिकेट का ऑफिस है. वहां हेमू का शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि हेमू ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चला दी. हमले में अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

अर्जुन के समर्थकों ने बैंक में की तोड़फोड़
हमले की जानकारी जब अर्जुन के समर्थकों को लगी, तो बैंक पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि जब अर्जुन के समर्थक तोड़फोड़ के लिए वहां पहुंचे थे, तब एएसपी राजेश रघुवंशी समेत कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. समर्थकों ने ऑफिस में तोड़फोड़ के साथ पुलिस के साथ अभद्रता भी की और खूब उपद्रव मचाया. इस दौरान एडिशनल एसपी और पुलिस बेबस नजर आयी.

हेमू एवं अन्य ने चलायी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर व अन्य के बीच विवाद तकरीबन 11:00 बजे गांधीनगर स्थित शराब की दुकान पर हुआ था. इसके बाद पूरे मामले में सिंडिकेट के ऑफिस में दोनों पक्षों की बैठक हुई. इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया. तभी हेमू व अन्य लोगों ने शराब ठेकेदार अर्जुन पर गोली चला दी.

राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी है अर्जुन
घायल अर्जुन ठाकुर राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी है. वह चन्द्र पाल उस्ताद व्यायाम शाला का संचालन करता था और देश के जगहों पर होने वाली कुश्ती टूर्नामेंट में भाग भी ले चुका है. शराब का काम पुश्तेनी होने के कारण इस काम से जुड़ा है. फिलहाल, इस पूरे मामले में अर्जुन ठाकुर की स्थिति स्थिर बनी हुई है.

कुख्यात बदमाश है हेमू
बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में जिस हेमू का नाम आ रहा है. उसने तकरीबन कुछ साल पहले एमवाय हॉस्पिटल में भी एक सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था. विभिन्न थानों में उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है. फिलहाल, एक बार फिर हेमू का नाम इस पूरे मामले में सामने आने के बाद आने वाले दिनों में इंदौर के कई गैंग सक्रिय हो सकते हैं.

अवैध शराब के कामकाज को लेकर हुआ विवाद
इंदौर में अवैध शराब का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने भी एक के बाद एक कई अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई की. पूरा मामला इंदौर के शराब कारोबारियों से जुड़ा हो सकता है.

रीवा में अज्ञात हमलवार ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

दो लोग हिरासत में लिये
पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस ने अब तक दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.