इंदौर। शहर में लगातार बच्चियों के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन छेड़छाड़, बलात्कार और लड़कियों की भ्रुण और नवजात हत्या के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला इंदौर के भंवरकुंआ थाना क्षेत्र के पालदा से आया है, जहां एक गोडाउन के पास से पुलिस को बच्ची की लाश मिली है, जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं, फिलहाल पुलिस बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
नवजात के सिर पर चोट के निशान हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच की तो देखा उसके पांव पर एक स्लिप लगी है, जिसमें कुछ नाम लिखा है. अब पुलिस उसी स्लिप के आधार पर इलाके के अस्पतालों में और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
अब तक बच्ची के परिजनों का भी कोई पता नहीं लगा है, पुलिस फिलहाल उसके परिजनों की तलाश में जुटी है. इस मामले में अधिकारी शव की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासे की बात कर रहे हैं.