इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक की शाखा को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, इस पूरे मामले में बैंक मैनेजर ने दहशत के वो पल ईटीवी भारत के साथ साझा किये हैं. एक्सिस बैंक की ब्रांच मैनेजर श्रुति बताती हैं कि जिस समय बदमाशों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया, उस समय बैंक में अधिकतर महिला बैंककर्मी ही मौजूद थीं, बदमाश काफी तेजी से बैंक के अंदर आए और सीधे कैश काउंटर पर आकर पर बंदूक तान दी और साढ़े पांच लाख रूपये लूटकर मात्र 1.30 मिनट में ही फरार हो गए.
श्रुति ने बताया कि गार्ड भी दरवाजे पर मौजूद था, लेकिन बदमाशों ने इतनी तेजी से वारदात को अंजाम दिया कि बैंक में मौजूद कोई भी व्यक्ति कुछ समझ नहीं पाया. बदमाश जैसे ही बैंक में दाखिल हुए, उन्हें देख बैंक में मौजूद स्टाफ बहुत घबरा गए और किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि उनका विरोध करें. वो 1.30 मिनट बहुत दशहत भरा था, उस पल को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वहीं कोविड-19 के मद्देनजर बैंक में नियमों का पालन करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोविड-19 संबंधित सभी नियमों का पालन बैंक कर्मियों द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: इंदौर में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच पुलिसकर्मी और तीन लुटेरे घायल
इस पूरे मामले में पुलिस ने आज सुबह बैंक में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को धर दबोचा है. एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मियों के साथ तीन बदमाश भी घायल हुए हैं. घायलों का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है.