इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए जन आंदोलन कैंपेन कोविड-19 को लेकर आज इंदौर रेलवे स्टेशन परिसर में भी जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत रेलवे परिसर में जागरूकता संबंधित पोस्टर लगाए गए और परिसर के अंदर ही जागरूकता रैली निकाली गई.
देश भर में कोरोना महामारी से बचने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी के तहत इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शपथ ली. साथ ही परिसर में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए किए जाने वाले उपाय वाले पोस्टर लेकर रैली निकाली.
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा दिया है, 'जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं' जिसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कोरोना वायरस से बचन के लिए किए जाने वाले उपायों को लेकर लोगों को शपथ दिलाई जा रही है, इस अभियान के तहत किस तरह से इस महामारी से बचा जा सके, इसकी भी जानकारी दी जा रही है.