ETV Bharat / state

मंत्री सिलावट के नाम पर डॉक्टर को धमकाने का ऑडियो वायरल, मंत्री ने दी सफाई - इंदौर न्यूज

पिछले दिनों मंत्री तुलसी सिलावट के नाम पर डॉक्टर को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ था. इस वायरल ऑडियो के मामले में मंत्री सिलावट ने कहा कि मैं इस ऑडियो संबंध में दिखवाता हूं.

Minister tulsi silvat
मंत्री तुलसी सिलावट
author img

By

Published : May 4, 2021, 6:35 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते जा रहा है. एक ओर डॉक्टर्स कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक रसूख रखने वाले डॉक्टरों को धमका रहे है. मंत्री सिलावट का नाम लेकर एक बीजेपी नेता ने सुविधा नहीं देने पर डॉक्टर श्रीवास्तव को फोन पर धमकी दी. नेता ने धमकाते हुए कहा कि कोरोना तो दो दिन का है बाकी दिन आपका अस्पताल यही रहेगा.

मंत्री तुलसी सिलावट
  • नेता ने की थी आईसीयू बेड की मांग

दरअसल इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के नाम लेकर एक बीजेपी नेता ने डॉक्टर श्रीवास्तव से फोन लगाकर आईसीयू बेड की मांग की. डॉक्टर ने आईसीयू बेड नहीं होने के कारण नेता को बेड के लिए मना कर दिया. डॉक्टर के मना करने पर गुस्साए नेता ने डॉक्टर को धमकी देते हुए कहा कि मैं मंत्री का प्रतिनिधि पप्पू शर्मा बोल रहा हूं, ये कोरोना तो 20 या 25 दिन रहेगा उसके बाद आपका अस्पताल और आप यही रहोगे. मंत्री का धमकी देते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने बचाव करते हुए कहा कि कार्यकर्ता परिजन के बिमार होने पर आक्रोश में है. हालांकि मंत्री ने मामले में जांच की बात कही है.

घूस के वायरल ऑडियो पर डीपीएम ने साधा मौन

  • प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ली बैठक

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन और कोविड सेंटर खोले जाने पर चर्चा की गई. इस दौरान तुलसी सिलावट ने कहा कि कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासन लगातार काम कर रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वायरस को कैसे रोका जाए इस पर लगातार काम किया जा रहा है. ऑक्सीजन की पूर्ति को लेकर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर उनसे ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अपील कर रही है. राज्य सरकार ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले अस्पतालों को 50 प्रतिशत छूट भी देगी. जिससे भविष्य में ऑक्सीजन की कमी न हो.

इंदौर। शहर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते जा रहा है. एक ओर डॉक्टर्स कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक रसूख रखने वाले डॉक्टरों को धमका रहे है. मंत्री सिलावट का नाम लेकर एक बीजेपी नेता ने सुविधा नहीं देने पर डॉक्टर श्रीवास्तव को फोन पर धमकी दी. नेता ने धमकाते हुए कहा कि कोरोना तो दो दिन का है बाकी दिन आपका अस्पताल यही रहेगा.

मंत्री तुलसी सिलावट
  • नेता ने की थी आईसीयू बेड की मांग

दरअसल इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के नाम लेकर एक बीजेपी नेता ने डॉक्टर श्रीवास्तव से फोन लगाकर आईसीयू बेड की मांग की. डॉक्टर ने आईसीयू बेड नहीं होने के कारण नेता को बेड के लिए मना कर दिया. डॉक्टर के मना करने पर गुस्साए नेता ने डॉक्टर को धमकी देते हुए कहा कि मैं मंत्री का प्रतिनिधि पप्पू शर्मा बोल रहा हूं, ये कोरोना तो 20 या 25 दिन रहेगा उसके बाद आपका अस्पताल और आप यही रहोगे. मंत्री का धमकी देते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने बचाव करते हुए कहा कि कार्यकर्ता परिजन के बिमार होने पर आक्रोश में है. हालांकि मंत्री ने मामले में जांच की बात कही है.

घूस के वायरल ऑडियो पर डीपीएम ने साधा मौन

  • प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ली बैठक

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन और कोविड सेंटर खोले जाने पर चर्चा की गई. इस दौरान तुलसी सिलावट ने कहा कि कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासन लगातार काम कर रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वायरस को कैसे रोका जाए इस पर लगातार काम किया जा रहा है. ऑक्सीजन की पूर्ति को लेकर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर उनसे ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अपील कर रही है. राज्य सरकार ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले अस्पतालों को 50 प्रतिशत छूट भी देगी. जिससे भविष्य में ऑक्सीजन की कमी न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.