इंदौर। पुलिस के द्वारा कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अलग-अलग तरह से पुलिस लोगों की मदद करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में देर रात जब एडिशनल एसपी और अन्य पुलिसकर्मी रात में गश्त पर थे, तो बाईपास पर एक बच्चा सब्जी बेच रहा था. बच्चे को सब्जी बेचते देख एडिशनल एसपी ने उसकी सारी सब्जी खरीदकर उसे घर छोड़ा और परिजनों को समझाइश दी. बच्चे की मदद का एडिशनल एसपी का फोटो सामने आया है.
12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित, June के आखिरी हफ्ते में हो सकते हैं Exam
खरीद ली सारी सब्जियां
जनता कर्फ्यू में पुलिस कोविड के नियमों का पालन सख्ती से करवा रही है. वहीं पुलिस की दरियादिली और मानवता का परिचय भी देखने को मिल रहा है. ये तस्वीर राऊ बायपास की है. पदस्थ एडिशनल एसपी डॉ. प्रशांत चौबे रात के गश्त कर अपनी ड्यूटी का फर्ज निभा रहे थे कि एडिशनल एसपी ने एक बच्चे को फुटपाथ पर सब्जी बेचते देखा उस वक्त बच्चा वहां अकेला था. बस फिर क्या था एडिशनल एसपी ने मानवता और दरियादिली दिखाते हुए बच्चे की सारी सब्जियां खरीद ली और बच्चे को घर तक छोड़ा. इतना ही नहीं एडिशनल एसपी ने बच्चे के माता पिता को भी समझाइश दी और कहा कि आगे से बच्चे को यू अकेला ना छोड़े.
एएसपी ने दी समझाइश
कोविड संक्रमण के कारण हमें अपने इन बच्चों को इस प्रकार जोखिम में नहीं डालना चाहिए और देर रात इन बच्चों को चंद पैसों के लिए यू सुनसान बायपास पर भेजना नहीं चाहिए है. हालांकि एडिशनल एसपी की समझाइश के बाद परिजनों ने माफी मांगी और आगे से इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी, कहकर एडिशनल एसपी को भरोसा दिलाया.
अलग-अलग तरीकों से कर रही पुलिस मदद
पुलिस के द्वारा अलग-अलग तरह से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. एक ओर तो Police कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है तो दूसरी ओर जरूरतमंदों की मदद भी कर रही है. पिछले काफी दिनों से पुलिस जरूरतमंदों को राशन के साथ ही बुजुर्गों को दवाई और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है. फिलहाल एडिशनल एसपी ने जिस तरह से बच्चे की मदद की उस की वरिष्ठ अधिकारी भी जमकर सराहना कर रहे हैं.