इंदौर। देश भर में दहशरा पर्व धूमधाम से मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार ये त्योहार कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ता जा रहा है. वहीं कई स्थानों पर रावण दहन के कार्यक्रम सीमित रूप से संपन्न किए जाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि शहर में हर साल शस्त्र पूजन का आयोजन किया जाता रहा है, जो इस बार भी महू के कोतवाली थाना परिसर में आयोजित की गई, जिसमें एडिशनल एसपी अमित तोलानी, एसडीओपी विनोद शर्मा, थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे.
पढ़ें:भोपाल पुलिस ने किया शस्त्र पूजन, दशहरा पर्व पर डीआईजी ने की हवाई फायरिंग
महू थाना परिसर में दशहरे पर्व के तहत एएसपी अमित तोलानी के नेतृत्व में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. इस दौरान एएसपी अमित तोलानी ने लोगों से कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि, त्योहार तो हर साल आते हैं, लेकिन इस बीमारी से बचने के लिए आवश्यक है, कि हम नियमों का पालन कड़ाई के साथ करें, ताकि संक्रमण से बचा जा सके.