ETV Bharat / state

इंदौर: एक लाख के जाली नोट के साथ एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए आरोपी से जल्दी ही बड़ा खुलासा हो सकता हैं.

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 10:09 PM IST

Another accused arrested from Burhanpur
एक और आरोपी बुरहानपुर से गिरफ्तार

इंदौर। एसटीएफ की टीम ने पिछले दिनों नकली नोट छापने और चलाने के केस में आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए आरोपी से जल्दी ही बड़ा खुलासा हो सकता हैं. लाखों रुपए के जाली नोट छापने वाली जिस गैंग को पिछले दिनों एसटीएफ ने पकड़ा था. उसी गैंग के एक और सदस्य को बुरहानपुर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने एक लाख के जाली नोट भी बरामद किए हैं. वही गैंग के सरगना की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस का अनुमान है कि इस पूरे मामले में कई और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं इस पूरे मामले से पुलिस ने अभी तक तीन लाख रुपये से अधिक के जाली नोट जब्त कर लिया है. वहीं पिछले दिनों एसटीएफ ने खुलासा किया था कि आरोपियों ने पांच लाख से अधिक के जाली नोट बाजार में खपा दिया हैं. वहीं इस गैंग के सरगना वैष्णव और उसके साथी मैथ्यू उर्फ शुभम के पकड़े जाने के बाद कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी बुरहानपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

गैंग का मुख्य सरगना अब भी फरार

एसटीएफ जाली नोट छापने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले दिनों खरगोन, बुरहानपुर, अलीराजपुर और अन्य जगह पर दबिश दी थी. इसी क्रम में बेड़िया गांव के पास पुलिस को आरोपियों के कुछ और ठिकानों की जानकारी हाथ लगी थी. वहां पर भी दबिश दी लेकिन इस पूरी कार्रवाई में अभी तक जाली नोट छापने चलाने वाले गैंग का मुख्य सरगना अभी भी फरार चल रहा है, जिन्हें जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके बताए ठिकानों पर लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही इसके मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर। एसटीएफ की टीम ने पिछले दिनों नकली नोट छापने और चलाने के केस में आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए आरोपी से जल्दी ही बड़ा खुलासा हो सकता हैं. लाखों रुपए के जाली नोट छापने वाली जिस गैंग को पिछले दिनों एसटीएफ ने पकड़ा था. उसी गैंग के एक और सदस्य को बुरहानपुर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने एक लाख के जाली नोट भी बरामद किए हैं. वही गैंग के सरगना की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस का अनुमान है कि इस पूरे मामले में कई और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं इस पूरे मामले से पुलिस ने अभी तक तीन लाख रुपये से अधिक के जाली नोट जब्त कर लिया है. वहीं पिछले दिनों एसटीएफ ने खुलासा किया था कि आरोपियों ने पांच लाख से अधिक के जाली नोट बाजार में खपा दिया हैं. वहीं इस गैंग के सरगना वैष्णव और उसके साथी मैथ्यू उर्फ शुभम के पकड़े जाने के बाद कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी बुरहानपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

गैंग का मुख्य सरगना अब भी फरार

एसटीएफ जाली नोट छापने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले दिनों खरगोन, बुरहानपुर, अलीराजपुर और अन्य जगह पर दबिश दी थी. इसी क्रम में बेड़िया गांव के पास पुलिस को आरोपियों के कुछ और ठिकानों की जानकारी हाथ लगी थी. वहां पर भी दबिश दी लेकिन इस पूरी कार्रवाई में अभी तक जाली नोट छापने चलाने वाले गैंग का मुख्य सरगना अभी भी फरार चल रहा है, जिन्हें जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके बताए ठिकानों पर लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही इसके मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.