ETV Bharat / state

3.5 एकड़ में विकसित होगी अंबेडकर जन्मस्थली, सीएम ने महू पहुंचकर सौंपा आवंटन पत्र

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 14 अप्रैल को जयंती है. देश और प्रदेश में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं इस क्रम में सीएम ने 3.5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है. जहां अंबेडकर जन्मस्थली को विकसित किया जाएगा.

Shivraj handed over allotment letter in Mhow
सीएम ने सौंपा आवंटन पत्र
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 4:31 PM IST

सीएम ने सौंपा आवंटन पत्र

इंदौर। जिले के महू में स्थित अंबेडकर जन्मस्थली को विकसित करने की लंबित मांग पूरी करते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने महू में ही 3.5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है. आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर महू पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने जमीन आवंटन का अधिकार अंबेडकर स्मारक समिति को सौंपा. इतना ही नहीं शिवराज ने कहा डॉक्टर अंबेडकर से जुड़े तीर्थ स्थान भी तीर्थ दर्शन योजना में सम्मिलित किए जाएंगे. जहां राज्य सरकार के खर्च पर अंबेडकर के अनुयाई तीर्थ कर सकेंगे. इसके अलावा लंदन में स्थित डॉक्टर अंबेडकर भवन का अधिग्रहण भी भारत सरकार कर रही है.

3.5 एकड़ जमीन की एनओसी हुई जारी: डॉ आंबेडकर की जयंती पर महू में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा आप लोगों द्वारा पिछली बार मांग की गई थी कि यहां आने वाले बड़ी संख्या में लोगों के लिए धर्मशाला और अन्य व्यवस्था के लिए जमीन आवंटित की जाए. जहां भव्य धर्मशाला एवं बाकी निर्माण हो सके, क्योंकि यह जमीन रक्षा मंत्रालय की है. इसलिए हमने भारत सरकार और रक्षा मंत्री से आग्रह किया था. सीएम ने कहा आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि रक्षा विभाग ने महू में अंबेडकर स्मारक विकसित करने के लिए 3.5 एकड़ जमीन देने के लिए एनओसी जारी कर दी है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

अंबेडकर से जुड़े स्थान तीर्थ दर्शन योजना में शामिल: सीएम शिवराज ने कहा यह जमीन मध्य प्रदेश सरकार के पास आ गई है, इसलिए हमने उस जमीन को अंबेडकर स्मारक समिति को देने का फैसला किया है. जिसका आवंटन पत्र आज ही समिति को सौंपा जा रहा है. सीएम ने कहा महू में अंबेडकर स्मारक भी भाजपा शासनकाल में ही बना था. इसके अलावा दीक्षाभूमि नागपुर के अलावा मुंबई में भाजपा सरकार के रहते विकास हुआ. लंदन में भी अंबेडकर से जुड़े स्मारक को भारत सरकार अपने अधिकरण में ले चुकी है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश सरकार अंबेडकर से जुड़े चार स्थानों को इस दर्शन योजना में शामिल कर रही है. जिसे कि अंबेडकर के अनुयाई इन स्थान पर पहुंचकर यहां दर्शन का सकें. उन्होंने कहा लंदन जाने का खर्च राज सरकार द्वारा दिया जाएगा.

स्मारक समिति ने जताया आभार: राज्य सरकार द्वारा महू में अंबेडकर जन्मस्थली को विकसित करने के लिए 3.5 एकड़ जमीन अंबेडकर स्मारक समिति को सौंपने पर समिति के अध्यक्ष भदंत सुमितबोधी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर से जुड़े शिक्षा केंद्र स्थापित किए जा सकेंगे.

सीएम ने सौंपा आवंटन पत्र

इंदौर। जिले के महू में स्थित अंबेडकर जन्मस्थली को विकसित करने की लंबित मांग पूरी करते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने महू में ही 3.5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है. आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर महू पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने जमीन आवंटन का अधिकार अंबेडकर स्मारक समिति को सौंपा. इतना ही नहीं शिवराज ने कहा डॉक्टर अंबेडकर से जुड़े तीर्थ स्थान भी तीर्थ दर्शन योजना में सम्मिलित किए जाएंगे. जहां राज्य सरकार के खर्च पर अंबेडकर के अनुयाई तीर्थ कर सकेंगे. इसके अलावा लंदन में स्थित डॉक्टर अंबेडकर भवन का अधिग्रहण भी भारत सरकार कर रही है.

3.5 एकड़ जमीन की एनओसी हुई जारी: डॉ आंबेडकर की जयंती पर महू में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा आप लोगों द्वारा पिछली बार मांग की गई थी कि यहां आने वाले बड़ी संख्या में लोगों के लिए धर्मशाला और अन्य व्यवस्था के लिए जमीन आवंटित की जाए. जहां भव्य धर्मशाला एवं बाकी निर्माण हो सके, क्योंकि यह जमीन रक्षा मंत्रालय की है. इसलिए हमने भारत सरकार और रक्षा मंत्री से आग्रह किया था. सीएम ने कहा आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि रक्षा विभाग ने महू में अंबेडकर स्मारक विकसित करने के लिए 3.5 एकड़ जमीन देने के लिए एनओसी जारी कर दी है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

अंबेडकर से जुड़े स्थान तीर्थ दर्शन योजना में शामिल: सीएम शिवराज ने कहा यह जमीन मध्य प्रदेश सरकार के पास आ गई है, इसलिए हमने उस जमीन को अंबेडकर स्मारक समिति को देने का फैसला किया है. जिसका आवंटन पत्र आज ही समिति को सौंपा जा रहा है. सीएम ने कहा महू में अंबेडकर स्मारक भी भाजपा शासनकाल में ही बना था. इसके अलावा दीक्षाभूमि नागपुर के अलावा मुंबई में भाजपा सरकार के रहते विकास हुआ. लंदन में भी अंबेडकर से जुड़े स्मारक को भारत सरकार अपने अधिकरण में ले चुकी है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश सरकार अंबेडकर से जुड़े चार स्थानों को इस दर्शन योजना में शामिल कर रही है. जिसे कि अंबेडकर के अनुयाई इन स्थान पर पहुंचकर यहां दर्शन का सकें. उन्होंने कहा लंदन जाने का खर्च राज सरकार द्वारा दिया जाएगा.

स्मारक समिति ने जताया आभार: राज्य सरकार द्वारा महू में अंबेडकर जन्मस्थली को विकसित करने के लिए 3.5 एकड़ जमीन अंबेडकर स्मारक समिति को सौंपने पर समिति के अध्यक्ष भदंत सुमितबोधी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर से जुड़े शिक्षा केंद्र स्थापित किए जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.