ETV Bharat / state

एरोड्रम पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ कई वारदातों का खुलासा - इंदौर 5 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने इंदौर शहर में हुई कई वारदातों का खुलासा किया है. फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

Aerodrome police
5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 2:54 PM IST

इंदौर। शहर में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने इंदौर शहर की कई वारदातों का खुलासा किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एरोड्रम पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग इंदौर के सुपर कॉरिडोर स्थित TCS कंपनी के पीछे कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एरोड्रम पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से बड़ी संख्या में विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वाले हथियार भी बरामद किए हैं.

ये भी पढे़ं- गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीबीआई जांच की मांग

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी इंदौर शहर के कई थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी और अन्य तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं पुलिस पूछताछ में पांचों आरोपियों ने कई वारदातों का भी खुलासा किया है. इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच और एरोड्रम पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि पांचों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे, लेकिन उसके पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया.

ये भी पढे़ं- कारगिल युद्ध में शहीद का परिवार बदहाल, सरकार से लगाई मदद की गुहार


बता दें इंदौर पुलिस ने पिछले एक महीने में कई ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जो लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे या किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. वहीं कई वांटेड आरोपियों को भी इंदौर पुलिस ने पिछले एक महीने में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आने वाले समय में भी पुलिस की योजना है कि जो भी आरोपी फरार हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.