इंदौर। मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पालदा रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की. यहां पर खसखस दाना की रिपेकिंग की जा रही थी. साथ ही बोरे में सड़े हुए पोस्ता दाने रखे हुए थे. इसके साथ प्रशासन को यहां से 2 दस्तावेज भी मिले, जिसमें सियागंज का पता था.
राज्य शासन से मिले निर्देशों के बाद शहर में प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले ने पालदा स्थित पूनम ट्रेडिंग की आकस्मिक जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि यहां पर खसखस दाना की रीपैकिंग की जा रही थी. साथ ही बोरों में सड़ा हुआ पोस्ता दाना रखा हुआ था. इसके अलावा संचालक के पास कोई वैद्यानिक लाइसेंस भी नहीं पाया गया. फिलहाल प्रशासन ने संचालक के विरुद्ध कार्रवाई कर खाद्य सामग्री के 7 सैंपल लिए है.
खसखस में लगे थे कीड़े, प्रशासन ने लिए सैंपल
खसखस मिठाई बनाने में काम आती है, जिसमें मिलावट की जा रही थी. मिट्टी की परत चढ़ाकर उसे रंग दिया जा रहा था. बिना मंजूरी के खाद्य पदार्थों की पैकिंग भंडारण और वितरण भी किया जा रहा था. प्रशासनिक टीम जब जांच करने के लिए कारखाने पहुंची, तो यहां पर कीड़े लगे खसखस के दाने मिले. इन्हीं की छोटे-छोटे पैकेट में पैकिंग की जा रही थी.
इससे पहले भी हो आ चुकी है कार्रवाई
इससे पहले भी काली मिर्च, आलू की चिप्स सहित कई प्रकार की खाद्य सामग्री बनाने वाले कारखानों पर छापामार कार्रवाई की गई. प्रशासन द्वारा कारखाने से तैयार माल को जब्त कर लिया गया, लेकिन फिर भी बाजारों में धड़ल्ले से मिलावट वाले खाद्य पदार्थ मिल रहे है.