इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ट्रैफिक पुलिस ने तेज आवाज वाले वाहनचालकों के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की है. इसी कड़ी में पुलिस ने शनिवार को करीब 20 वाहनचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की और उन्हें समझाइश भी दी. शहर में इन दिनों युवक टूव्हीलर के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालने के चलन में डूबे हुए है. जिस कारम कई बार एक्सीडेंट तक की नौबत सामने आ जाती है. ऐसे में यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनचालकों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है.
घट चुके हैं गंभीर हादसे
जिस तरह से युवाओं में तेज आवाज वाली गाड़ियों का चलन बढ़ा है, उससे काफी हद तक ध्वनि प्रदूषण तो बढ़ा ही है. साथ ही साथ कई गंभीर हादसे भी सामने आए हैं. युवा अपने वाहनों के साइलेंसर में छेड़छाड़ कर, तेज आवाज निकालते हैं. जिसके बाद यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है.
पढ़ें- बैतूल: प्रेमिका की मौत का बदला लेने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार
ट्रैफिक ASP रणजीत सिंह देवके ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों पर जिन गाड़ियों से फटाखे फोड़े जा रहे हैं, उसको लेकर लगातार चैकिंग की जाएगी. साइलेंसर से आवाज निकालने पर चिंगारी भी निकलती है. इस वजह से आग लगने का डर भी ज्यादा रहता है. फिलहाल लगातार फटाखे फोड़ने वाले वाहनों वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.