ETV Bharat / state

इंदौर के भूमाफिया बब्बू और छब्बू के अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 12:53 PM IST

एंटी माफिया अभियान के तहत अब भूमाफियाओं पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पहली कार्रवाई चर्चित भूमाफिया बब्बू और छब्बू के अवैध निर्माण को गिरा कर की गई.

action against land mafias
भू-माफियाओं पर कार्रवाई

इंदौर। एंटी माफिया अभियान के तहत प्रदेश भर में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने भी इनके विरुद्ध शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसकी शुरुआत चर्चित भूमाफिया बब्बू और छब्बू के अवैध निर्माण को गिराकर की गई.

भू-माफियाओं पर कार्रवाई

अवैध कॉलोनियां काटकर चर्चा में आए

बता दें कि, प्रशासन ने खजराना थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस और नगर निगम की मदद से भू-माफिया बब्बू और छब्बू के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. ये दोनों ही शहर में कई अवैध कॉलोनियां काटकर चर्चा में आए थे. इससे पहले भी इन आरोपियों पर कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में कार्रवाई की जा चुकी है.

ऑटो चालक से बने बड़े भूमाफिया
प्रदेश में अवैध अतिक्रमण और अपराधियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है. किसी जमाने में ऑटो चलाने वाले इंदौर शहर भूमाफिया बब्बू और छब्बू ने जमीनों पर कब्जा करके कई इमारतें खड़ी कर दीं, लेकिन अब प्रशासन की सख्ती के आगे इनकी एक नहीं चल रही है.


2019 में भी की गई थी कार्रवाई
कमलनाथ सरकार के 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत इन दोनों भूमाफियाओं पर कार्रवाई की गई थी. उस समय भी प्रशासन ने खजराना इलाके में बब्बू और छब्बू के एक फार्म हॉउस, दुकान और मकान को गिराया था.


कंप्यूटर बाबा के सहयोगी के अवैध निर्माण पर भी चला बुलडोजर
खजराना इलाके के साथ-साथ नगर निगम और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुसाखेड़ी क्षेत्र में भी कंप्यूटर बाबा के सहयोगी रमेश तोमर के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है. हालांकि पिछली बार कोर्ट से स्टे मिलने के चलते नगर निगम अवैध निर्माण को नहीं गिरा पाया था.

इंदौर। एंटी माफिया अभियान के तहत प्रदेश भर में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने भी इनके विरुद्ध शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसकी शुरुआत चर्चित भूमाफिया बब्बू और छब्बू के अवैध निर्माण को गिराकर की गई.

भू-माफियाओं पर कार्रवाई

अवैध कॉलोनियां काटकर चर्चा में आए

बता दें कि, प्रशासन ने खजराना थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस और नगर निगम की मदद से भू-माफिया बब्बू और छब्बू के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. ये दोनों ही शहर में कई अवैध कॉलोनियां काटकर चर्चा में आए थे. इससे पहले भी इन आरोपियों पर कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में कार्रवाई की जा चुकी है.

ऑटो चालक से बने बड़े भूमाफिया
प्रदेश में अवैध अतिक्रमण और अपराधियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है. किसी जमाने में ऑटो चलाने वाले इंदौर शहर भूमाफिया बब्बू और छब्बू ने जमीनों पर कब्जा करके कई इमारतें खड़ी कर दीं, लेकिन अब प्रशासन की सख्ती के आगे इनकी एक नहीं चल रही है.


2019 में भी की गई थी कार्रवाई
कमलनाथ सरकार के 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत इन दोनों भूमाफियाओं पर कार्रवाई की गई थी. उस समय भी प्रशासन ने खजराना इलाके में बब्बू और छब्बू के एक फार्म हॉउस, दुकान और मकान को गिराया था.


कंप्यूटर बाबा के सहयोगी के अवैध निर्माण पर भी चला बुलडोजर
खजराना इलाके के साथ-साथ नगर निगम और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुसाखेड़ी क्षेत्र में भी कंप्यूटर बाबा के सहयोगी रमेश तोमर के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है. हालांकि पिछली बार कोर्ट से स्टे मिलने के चलते नगर निगम अवैध निर्माण को नहीं गिरा पाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.