ETV Bharat / state

70 लाख के सोने की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:12 AM IST

शहर में 70 लाख की सोने की चोरी की करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Gold theft accused arrested
सोने की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र में 20 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा में मौजूद दुकानों को निशाना बनाते हुए 70 लाख के सोने की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही विभिन्न तरह से जांच पड़ताल शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने एक कार को ट्रेस किया. इंदौर से लेकर मुंबई तक के जितने भी टोल टैक्स हैं. उन टोल टैक्स के आधार पर आरोपियों की तलाश की. जिसमें पुलिस को सफलता मिल गई. पुलिस ने मुंबई में जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सोने की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से चुराया हुआ सोना भी जब्त किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने जीजा की दुकान को ही निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिन आरोपियों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वह फरियादी के रिश्तेदार ही है और उन्हें जानकारी थी कि संबंधित की दुकान में काफी तादाद में व्यापारियों का सोना रखा रहता है. जिन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया था, वह दुकान शेख नरउद्दीन की थी. उसी के साले अरसद ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी चोरी की घटनाओं अंजाम देकर कार के माध्यम से फरार हो गए.

टोल पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस आरोपियों तक पहुंची

बता दें पुलिस ने इस पूरे ही मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद एक कार के माध्यम से फरार हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने शहर के सभी सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया. इस दौरान संबंधित नंबर की कार पुलिस को नजर आई. बदमाशों ने एक जगह रुक कर कार के नंबर बदल दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी दौरान यह जानकारी पुलिस को लगी कि बदमाश महाराष्ट्र की ओर निकले हैं. जिसके बाद पुलिस ने टोल टैक्स के सभी सीसीटीवी खंगाले. पुलिस को आरोपियों की लोकेशन मुंबई में होना मिली. जहां से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दो आरोपी आये गिरफ्त में, एक आरोपी फरार

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है. इसके साथ ही 3 खरीददारों को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के पास से अभी 70 लाख का पूरा माल बरामद नहीं हुआ. आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

इंदौर। शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र में 20 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा में मौजूद दुकानों को निशाना बनाते हुए 70 लाख के सोने की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही विभिन्न तरह से जांच पड़ताल शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने एक कार को ट्रेस किया. इंदौर से लेकर मुंबई तक के जितने भी टोल टैक्स हैं. उन टोल टैक्स के आधार पर आरोपियों की तलाश की. जिसमें पुलिस को सफलता मिल गई. पुलिस ने मुंबई में जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सोने की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से चुराया हुआ सोना भी जब्त किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने जीजा की दुकान को ही निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिन आरोपियों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वह फरियादी के रिश्तेदार ही है और उन्हें जानकारी थी कि संबंधित की दुकान में काफी तादाद में व्यापारियों का सोना रखा रहता है. जिन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया था, वह दुकान शेख नरउद्दीन की थी. उसी के साले अरसद ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी चोरी की घटनाओं अंजाम देकर कार के माध्यम से फरार हो गए.

टोल पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस आरोपियों तक पहुंची

बता दें पुलिस ने इस पूरे ही मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद एक कार के माध्यम से फरार हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने शहर के सभी सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया. इस दौरान संबंधित नंबर की कार पुलिस को नजर आई. बदमाशों ने एक जगह रुक कर कार के नंबर बदल दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी दौरान यह जानकारी पुलिस को लगी कि बदमाश महाराष्ट्र की ओर निकले हैं. जिसके बाद पुलिस ने टोल टैक्स के सभी सीसीटीवी खंगाले. पुलिस को आरोपियों की लोकेशन मुंबई में होना मिली. जहां से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दो आरोपी आये गिरफ्त में, एक आरोपी फरार

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है. इसके साथ ही 3 खरीददारों को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के पास से अभी 70 लाख का पूरा माल बरामद नहीं हुआ. आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.