ETV Bharat / state

इंदौर: घर का नौकर ही निकला चोर, उड़ाए बेटी की शादी के लाखों रूपये - Hira Nagar Police Station

इंदौर में रिटायर्ड आर्मी अधिकारी के घर से लाखों रुपए की चोरी का मामले सामने आया है, पुलिस ने तफ्तीश कर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी कोई और नहीं बल्कि घर का नौकर ही निकला,

accuse arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 11:16 AM IST

इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी अधिकारी के घर से लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने 48 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने दस लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

आरोपी चोर गिरफ्तार
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में आर्मी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने अपने घर हुई चोरी की शिकायत पुलिस से की थी, बता दें, वो हर सुबह 5 बजे अपने घर में ताला लगाकर मॉर्निंग वॉक करने के लिए जाते हैं. घटना वाले दिन जब वो घर से लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ था, और बेटी की शादी के लिए घर में रखे लाखों रूपये नकद चोरी हो गये थे. पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश की. जिसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी अधिकारी धर्मेंद्र के घर करीब 3 साल से काम कर रहे, नौकर नारायण के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि नारायण चोरी की वारदात के बाद से ही अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव खंडवा चला गया है.

पुलिस ने नौकर नारायण पटेल से फोन पर संपर्क कर उसे इंदौर बुलाया और सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. नौकर नारायण पटेल द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों लॉकडाउन के कारण उसे काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था, और उसने एक मकान लोन पर ले रखा था. जिसका पैसा भी उसे चुकाना था, साथ ही उस पर उधारी भी बहुत था. जिसके बाद उसने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है,

इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी अधिकारी के घर से लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने 48 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने दस लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

आरोपी चोर गिरफ्तार
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में आर्मी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने अपने घर हुई चोरी की शिकायत पुलिस से की थी, बता दें, वो हर सुबह 5 बजे अपने घर में ताला लगाकर मॉर्निंग वॉक करने के लिए जाते हैं. घटना वाले दिन जब वो घर से लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ था, और बेटी की शादी के लिए घर में रखे लाखों रूपये नकद चोरी हो गये थे. पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश की. जिसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी अधिकारी धर्मेंद्र के घर करीब 3 साल से काम कर रहे, नौकर नारायण के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि नारायण चोरी की वारदात के बाद से ही अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव खंडवा चला गया है.

पुलिस ने नौकर नारायण पटेल से फोन पर संपर्क कर उसे इंदौर बुलाया और सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. नौकर नारायण पटेल द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों लॉकडाउन के कारण उसे काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था, और उसने एक मकान लोन पर ले रखा था. जिसका पैसा भी उसे चुकाना था, साथ ही उस पर उधारी भी बहुत था. जिसके बाद उसने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.