इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी अधिकारी के घर से लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने 48 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने दस लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने नौकर नारायण पटेल से फोन पर संपर्क कर उसे इंदौर बुलाया और सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. नौकर नारायण पटेल द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों लॉकडाउन के कारण उसे काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था, और उसने एक मकान लोन पर ले रखा था. जिसका पैसा भी उसे चुकाना था, साथ ही उस पर उधारी भी बहुत था. जिसके बाद उसने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है,