इंदौर। शहर में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में देर रात एक एक्सीडेंट की घटना सामने आई. घटना सत्य साईं चौराहे पर मौजूद बीआरटीएस में हुई. जहां एक तेज रफ्तार कार बीआरटीएस रेलिंग से टकरा गई और पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल पूरे मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची.
घटना देर रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के सत्यसाई चौराहे पर हुई, यह बने बीआरटीएस रेलिंग को तोड़ती हुई तेज रफ्तार कार सवार बीआरटीएस की में जा घुसी, हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि कार सवारों को मामूली चोट आई है. वही घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को वहां से उठवाकर कर थाने भेजा है.
तीन दिन से लगातार जारी हैगाड़ियों के एक्सीडेंट का सिलसिला
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार एक के बाद एक एक्सीडेंट की घटना सामने आ रही है. वहीं देर रात इस तरह के एक्सीडेंट की यह तीसरी घटना है. इसके पहले भी इसी क्षेत्र में एक्सीडेंट की घटना हो चुकी है फिलहाल बढ़ती एक्सीडेंट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस किस तरह के कदम उठाती है यह देखने लायक रहेगा.
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार देर रात तेज रफ्तार गाड़ियों के एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार एक्सीडेंट के मामलों में इजाफा हो रहा है. फिलहाल आने वाले समय में पुलिस बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए एक बड़ी मुहिम की भी शुरुआत कर सकती है.