इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने शहर के कोरोना संक्रमित इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, जहां संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अब लोगों की सीमित आवाजाही रहेगी.
इन इलाकों में कंटेनमेंट जोन घोषित
दरअसल, कंटेनमेंट इलाकों में विजय नगर, सुखलिया, सुदामा नगर, नंदा नगर, खजराना, राजेंद्र नगर, स्कीम नंबर 78 और महालक्ष्मी नगर शामिल है. कलेक्टर मनीष सिंह ने इन क्षेत्रों को सर्वाधिक संक्रमित मानते हुए एपी सेंटर घोषित किया है. यहां पर माइक्रो कंटेनमेंट एरिया तय किए गए हैं, जिसे बैरिकेड्स किया जाएगा.
आसपास रहने वालों की होगी कांटेक्ट ट्रेसिंग
इसके अलावा इन क्षेत्रों में संक्रमित व्यक्ति के आसपास रहने वाले लोगों की भी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी. इन सभी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती भी होगी, जो कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के अलावा इन क्षेत्रों की निगरानी करते हुए यहां आवाजाही पर लगाम लगाएंगे. जिससे कि शहर के अन्य क्षेत्रों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना को 'लॉक' करने की तैयारी! लॉकडाउन पर सीएम लेंगे फैसला
1 दिन में सर्वाधिक 866 पॉजिटिव
शहर में 6 अप्रैल को रिकॉर्ड 866 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जबकि 4 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. अप्रैल महीने में यहां अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6281 हो गई है.