इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे कल्पेश विजयवर्गीय की शादी में शामिल होने के लिए कई VVIP इंदौर आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक सोमवार को करीब 42 से अधिक VVIP के शादी में शामिल होने का अंदाजा है. उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के 8 सौ से अधिक जवान तैनात रहेंगे.
बता दें, 18 फरवरी को कैलाश विजवर्गीय के बेटे कल्पेश विजयवर्गीय की शादी है. जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, दो राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा ये भी सामने आया है कि, ये शहर में अन्य राजनीतिक कार्यक्रम में भी ये नेता शामिल हो सकते हैं. जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.