इंदौर। शहर कोरोना का हॉटस्पॉट एरिया बन चुका है जहां लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद पुलिस अब सख्ती से लॉकडाउन करवाने की पूरी तैयारी कर चुकी है, इसी कड़ी में इंदौर पुलिस कंट्रोल रुम से पूरे शहर की निगरानी करेगी. यदि कोई भी घर से बाहर निकलता है तो उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर पुलिस कंट्रोल रुम में बैठकर पूरे इंदौर पर निगरानी रख सकते है, पूरे शहर भर में 673 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही कंट्रोल रुम में एक कक्ष में बैठकर पुलिस सीसीटीवी कैमरों पर से निगरानी करेगी, वहीं शहर के जितने भी कंटेनमेंट एरिया और हाट स्पॉट एरियां है उन जगहों पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है.
वही सभी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.