इंदौर। खुडैल पुलिस ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर शम्मी कपूर की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में गीताबाई जोकि उमरिया खुर्द की रहने वाली है, के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि 2013 में फरियादी के साथ 71 लाख रुपए में 2 बीघा जमीन का सौदा हुआ था.
रुपए ले लिए, रजिस्ट्री नहीं कराई : सौदे के बाद 65 लाख रुपये 5 मार्च 2013 को नगद दे दिए गए थे. बाकी के छह लाख रजिस्ट्री के समय देने की बात कही गई थी, लेकिन गीताबाई ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई और पैसा भी नहीं लौटाया. जांच के बाद इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है. कपूर परिवार का कहना है कि धोखाधड़ी में गीता बाई का लड़का सोनू उर्फ अमित पटेल भी शामिल है. उसी को पैसा दिया था. अब वह जान से मारने की धमकी देता है.
पुलिस अफसरों से की थी शिकायत : इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी. थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि कपूर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर रहे हैं. उनका गीता भवन के पास करोड़ों रुपए कीमत का कपूर बंगला भी है. वहीं पिछले दिनों कपूर ने पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को भी की थी.
(65 lakhs fraud from film distributor) (Fraud in name of land deal in Indore)