ETV Bharat / state

सराफा बाजार को मिली सौगात, 600 मीटर लंबी स्मार्ट सड़क का कार्य शुरू - सराफा मार्केट में सड़क चौड़ी

56 दुकान की तर्ज पर सराफा बाजार को संवारने का काम शुरू हो गया है, जहां 600 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी स्मार्ट सड़क को बनाने के लिए एक महीने का टारगेट रखा गया है.

600-meter-long-smart-road-work-started-in-sarafa
600 मीटर लंबी स्मार्ट सड़क का कार्य शुरू
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:20 AM IST

इंदौर। शहर में स्थित सराफा बाजार को नई सौगात मिलने वाली है, जहां 600 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी बनाई जाने वाली स्मार्ट सड़क का काम 16 जून यानि मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. 56 दुकान की तर्ज पर सराफा बाजार को संवारने का काम शुरू हो गया है. जहां किसी समय सराफा की पहचान रहने वाले ओटले भी अब तोड़ दिए गए हैं.

एक महीने में स्मार्ट सड़क बनाने का टारगेट

इंदौर के सराफा बाजार को 56 दुकान की तर्ज पर संवारने का काम शुरू कर दिया गया है. सराफा में 600 मीटर लंबी स्मार्ट सड़क बनाई जा रही है, जिसका काम शुरू कर दिया गया है. इस सड़क को बनाने के लिए 1 महीने का टारगेट रखा गया है. स्मार्ट सिटी के तहत इस सड़क का निर्माण होना है. फिलहाल यह निर्माण कार्य विजय चाट से मोरसली गली तक की जायेगी. इसके बाद ही इसमें अन्य विकास कार्य किए जाएंगे.

दिन में सोने-चांदी तो रात में लगती थीं खाने-पीने की दुकानें

जहां सराफा बाजार में दिन में सोने-चांदी की दुकानों से व्यापार किया जाता है, तो वहीं दूसरी ओर रात होते ही खाने-पीने की दुकानें सज जाती हैं. तरह-तरह के व्यंजनों के चलते इस बाजार को पूरे देश में पहचाना जाता है. हालांकि कोरोना संकट के पहले बड़ी संख्या में लोग इस बाजार को देखने आते थे. शाम होते ही खाने-पीने की दुकानें देर रात तक लगी रहती थीं.

फिलहाल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते सराफा बाजार को पूरी तरह से बंद रखा गया है. वहीं बाजार खुलने से पहले ही नगर निगम विकास के सारे कार्य जल्द खत्म करना चाहता है.

इंदौर। शहर में स्थित सराफा बाजार को नई सौगात मिलने वाली है, जहां 600 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी बनाई जाने वाली स्मार्ट सड़क का काम 16 जून यानि मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. 56 दुकान की तर्ज पर सराफा बाजार को संवारने का काम शुरू हो गया है. जहां किसी समय सराफा की पहचान रहने वाले ओटले भी अब तोड़ दिए गए हैं.

एक महीने में स्मार्ट सड़क बनाने का टारगेट

इंदौर के सराफा बाजार को 56 दुकान की तर्ज पर संवारने का काम शुरू कर दिया गया है. सराफा में 600 मीटर लंबी स्मार्ट सड़क बनाई जा रही है, जिसका काम शुरू कर दिया गया है. इस सड़क को बनाने के लिए 1 महीने का टारगेट रखा गया है. स्मार्ट सिटी के तहत इस सड़क का निर्माण होना है. फिलहाल यह निर्माण कार्य विजय चाट से मोरसली गली तक की जायेगी. इसके बाद ही इसमें अन्य विकास कार्य किए जाएंगे.

दिन में सोने-चांदी तो रात में लगती थीं खाने-पीने की दुकानें

जहां सराफा बाजार में दिन में सोने-चांदी की दुकानों से व्यापार किया जाता है, तो वहीं दूसरी ओर रात होते ही खाने-पीने की दुकानें सज जाती हैं. तरह-तरह के व्यंजनों के चलते इस बाजार को पूरे देश में पहचाना जाता है. हालांकि कोरोना संकट के पहले बड़ी संख्या में लोग इस बाजार को देखने आते थे. शाम होते ही खाने-पीने की दुकानें देर रात तक लगी रहती थीं.

फिलहाल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते सराफा बाजार को पूरी तरह से बंद रखा गया है. वहीं बाजार खुलने से पहले ही नगर निगम विकास के सारे कार्य जल्द खत्म करना चाहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.