इंदौर। पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर कुछ युवाओं की टोली कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल रैली निकाली है. इस रैली में अलग- अलग प्रदेशों के युवा शामिल हुए हैं. रैली के दौरान युवाओं की ये टोली शहीदों के परिवारों से भी मुलाकात कर रही है.
इंदौर के देवास नाका तक साइकिल से घूमने निकले दो युवक नेपाल और भूटान तक पहुंच गए, जी हां इंदौर में रहने वाले पीयूष महाजन और सुरेश रोजाना की तरह अपने घर से साइकिलिंग करने के लिए निकले थे, लेकिन बातों ही बातों में उन्हें भारत भ्रमण करने की इच्छा जाग उठी और दोनों युवक साइकिल से ग्वालियर पहुंच गए और वहां से आगरा, आगरा से गोरखपुर होते हुए नेपाल नेपाल से भूटान पहुंच गए.
युवकों ने बताया कि इस दौरान दोनों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा, उन्होंने बताया कि जब वह भूटान पहुंचे तो उनकी साइकिल रखवा ली गई, जिसकी वजह से दोनों को भूटान में दो दिन तक बस में घूमना पड़ा, जहां यूपी में रहने वाले कुछ युवकों से इनकी जान पहचान हो गई, जो काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक साइकिल रैली निकालने की प्लानिंग कर रहे थे. इंदौर के दोनों युवा भी इस रैली में शामिल हो गए.
साइकिल रैली में शामिल युवा शहीदों के परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि रैली के समापन पर वो शहीदों के परिजनों के साथ एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया जाएगा, उनके सामने शहीदों के परिजनों की समस्याओं को रखा जाएगा.