इंदौर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के साधन मुहैया कराने के उद्देश्य से इंदौर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को 100 ई-रिक्शा दिए गए थे, जिसके सार्थक परिणाम आने के बाद भोपाल सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस योजना के क्रियान्वन की मांग की जा रही है.
इंदौर में इस योजना को मिले बेहतर परिणाम के मद्देनजर नगर निगम ने शासन को 500 ई-रिक्शा और शुरू करने की मांग की है, जिसमें अब न सिर्फ महिलाओं को बल्कि पुरुषों को भी इस योजना के माध्यम से रोजगार मिल सके, इंदौर में पिछले साल दिसंबर में सीएम ने महिलाओं के लिए 100 ई-रिक्शा का शुभारम्भ किया था.
इंदौर नगर निगम ने शहर में 500 ई-रिक्शा और चलाने को लेकर शासन को पत्र लिखा है, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद नगर निगम बेरोजगारों को ये रिक्शा उपलब्ध कराएगा. ताकि शहर में अंतिम व्यक्ति तक लोक परिवहन की सुविधा आसानी से मिल सके.