इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी सलमान हैदर के ठिकानों पर सोमवार सुबह छापामार कार्रवाई की है. अब तक की कार्रवाई में ठिकानों से पांच लाख की नगदी के अलावा गुलाब कॉलोनी में चार प्लाट होने के दस्तावेज मिले हैं. जिनकी कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है.
इंदौर में सलमान हैदर के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त के करीब 50 अधिकारी कागजात खंगाल रहे हैं. आगे की कार्रवाई में और भी काली कमाई का खुलासा हो सकता है. लोकायुक्त को कई बैंकों के अकाउंट और लॉकर मिलने की जानकारी भी लगी है, जिसके संबंध में पूछताछ जारी है.
लोकायुक्त के अधिकारी अलग-अलग टीम के साथ हैदर के 4 ठिकानों पर सर्चिंग में जुटे हैं. सलमान हैदर के पल्सीकर कॉलोनी स्थित फ्लैट, पुश्तैनी मकान और विजय पैलेस स्थित रिश्तेदार के घर पर छापा पड़ा है. हैदर फिलहाल कटनी में पदस्थ हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापे की ये कार्रवाई की गयी है.