इंदौर| देश भर में होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में मौजूद नहीं रहने वाले 7 अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है.
निर्वाचन कार्य को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन भी लिए जा रहे हैं. चुनावी कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में 3 BLO को निलंबित कर दिया गया. निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थित रहे अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है.
अनुपस्थित रहे अधिकारियों को नोटिस भेज कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जवाब मांगा है कि वे क्यों प्रशिक्षण कार्य के दौरान अनुपस्थित रहे. अधिकारियों द्वारा स्पष्ट और संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन पर निर्वाचन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है.