इंदौर। हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त को सेंट्रल जेल से कैदियों को रिहा किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस साल इंदौर सेंट्रल जेल से 26 कैदी रिहा होंगे. इसको लेकर पिछले दिनों इंदौर की सेंट्रल जेल में एक गाइडलाइन भी तय की गई थी.
इस गाइडलाइन के तहत आजीवन सजा काट रहे 26 कैदियों को जेल मुख्यालय ने रिहा करने के आदेश इंदौर की सेंट्रल जेल से हो चुके हैं. वहीं जेल मुख्यालय से मिले आदेशों के बाद इंदौर की सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास काट रहे 26 कैदियों को 15 अगस्त के मौके पर रिहा किया जाएगा. बता दें, यह दूसरा मौका है जब इतनी बड़ी तादाद में इंदौर की सेंट्रल जेल से कैदी रिहा हो रहे हैं.
बता दें, रिहा हो रहे कैदियों को उनके आचरण और व्यवहार को देखते हुए रिहाई दी जा रही है. जिसके लिए एक पूरी फाइल मुख्यालय के समक्ष पेश की गई थी और वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इंदौर की सेंट्रल जेल से इन्हें रिहा कर रही है. वहीं 15 अगस्त के मौके पर इंदौर की सेंट्रल जेल और कई जिलों में जो भव्य कार्यक्रम होते थे, वह सब कार्यक्रम इस साल सादगी से आयोजित होंगे, जहां किसी तरह की कोई भीड़-भाड़ नहीं की जाएगी.
ये भी पढे़ं- ऐदल सिंह कंषाना से मिलने के बाद बोले गजराज सिंह, कहा- हमारे बीच कभी लड़ाई नहीं रही