इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आए हैं. इंदौर में आज 247 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11408 हो गई है. वहीं अब तक टोटल 7874 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 3170 है, जिनका कोविड-19 से संबंधित अस्पतालों में इलाज जारी है. इंदौर में कोरोना महामारी से 364 लोगों की मौत हो चुकी है.
उज्जैन में 11 मिले नए कोरोना पॉजिटिव
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं. उज्जैन 8 और नागदा, महिदपुर, बड़नगर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1573 हो गई है. कोरोना महामारी से जिले में अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 228 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि, PM मोदी और CM शिवराज ने किया याद
झाबुआ में 38 नए कोरोना संक्रमित
झाबुआ जिले में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है. 38 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 488 हो गई है, जिसमें से 235 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. झाबुआ जिले में फिलहाल 249 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं जिले में कोरोना महामारी से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.