ETV Bharat / state

सीहोर जाकर देना पड़ा सैंपल, संक्रमित को PPE किट पहनाकर बाइक से भेजा कोविड सेंटर - Hoshangabad Health Department's negligence

होशंगाबाद जिले में खुद स्वास्थ्य विभाग ही कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहा है, हाल ही में होशंगाबाद में रहने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर विभाग ने उसे PPE किट पहनाकर मरीज के वाहन से ही कोरोना केयर सेंटर भेज दिया, जिसका फुटेज शहर में CCTV में कैद हो गया, और विभाग की लापरवाही साफ जाहिर हो रही है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/madhya-pradesh-nle/finalout/29-July-2020/8214947_mp-hos-mikita.mp4
hoshngabad
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:52 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना प्रोटोकॉल के लिहाज से किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आने पर उसकी जांच होना चाहिए और फिर पॉजिटिव होने पर उसे एंम्बुलेंस द्वारा प्रोटोकॉल के हिसाब से ही कोविड केयर सेंटर भेजा जाना चाहिए, लेकिन नियमों की यह अनदेखी उजागर होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल युवक पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर में भर्ती है, इसलिए उससे संपर्क नहीं हो पाया.

लापरवाही की हद

जिले में लगातार सैंपल का दायरा बढ़ने के बाद भी जिला अस्पताल स्थित फीवर क्लीनिक में सैंपल लेने में लापरवाही का मामला सामने आया. मंगलवार को बुधनी में होशंगाबाद आनंद नगर के पास रहने वाला युवक पॉजिटिव आया है. युवक रविवार को बुधनी में अपने सैंपल देकर आया जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई, युवक को सीहोर जिला के बुधनी में रिपोर्ट देने के बहाने बुलाया गया फिर उसको पीपीई किट पहनाकर उसकी स्वयं की बाइक से बुधनी अस्पताल प्रबंधन ने कोविड-19 सेंटर पवारखेड़ा पहुंचाया, जिसका वीडियो शहर में लगे सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह पीपीई किट पहनकर बाइक से युवक आ रहा है.

बुधनी में युवक की कोरोना की जांच कराने के मामले को लेकर अब प्रशासन द्वारा सीएमएचओ डॉ. सुधीर जैसानी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में सीहोर बुदनी के बीएमओ ने बताया कि युवक जांच के लिए आया था, जिसके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कुछ दिन पहले भी पहले भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और सैंपल नहीं लेने के चलते जिला अस्पताल में पदस्थ महिला के पति को हरदा में जाकर टेस्ट कराना पड़ा था, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. लगातार स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग में हो रही देरी के चलते आम लोग भारी परेशान हो रहे थे, हालांकि अब टेस्टिंग तेज कर दी गई है लेकिन रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पा रहा है.

होशंगाबाद। कोरोना प्रोटोकॉल के लिहाज से किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आने पर उसकी जांच होना चाहिए और फिर पॉजिटिव होने पर उसे एंम्बुलेंस द्वारा प्रोटोकॉल के हिसाब से ही कोविड केयर सेंटर भेजा जाना चाहिए, लेकिन नियमों की यह अनदेखी उजागर होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल युवक पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर में भर्ती है, इसलिए उससे संपर्क नहीं हो पाया.

लापरवाही की हद

जिले में लगातार सैंपल का दायरा बढ़ने के बाद भी जिला अस्पताल स्थित फीवर क्लीनिक में सैंपल लेने में लापरवाही का मामला सामने आया. मंगलवार को बुधनी में होशंगाबाद आनंद नगर के पास रहने वाला युवक पॉजिटिव आया है. युवक रविवार को बुधनी में अपने सैंपल देकर आया जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई, युवक को सीहोर जिला के बुधनी में रिपोर्ट देने के बहाने बुलाया गया फिर उसको पीपीई किट पहनाकर उसकी स्वयं की बाइक से बुधनी अस्पताल प्रबंधन ने कोविड-19 सेंटर पवारखेड़ा पहुंचाया, जिसका वीडियो शहर में लगे सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह पीपीई किट पहनकर बाइक से युवक आ रहा है.

बुधनी में युवक की कोरोना की जांच कराने के मामले को लेकर अब प्रशासन द्वारा सीएमएचओ डॉ. सुधीर जैसानी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में सीहोर बुदनी के बीएमओ ने बताया कि युवक जांच के लिए आया था, जिसके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कुछ दिन पहले भी पहले भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और सैंपल नहीं लेने के चलते जिला अस्पताल में पदस्थ महिला के पति को हरदा में जाकर टेस्ट कराना पड़ा था, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. लगातार स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग में हो रही देरी के चलते आम लोग भारी परेशान हो रहे थे, हालांकि अब टेस्टिंग तेज कर दी गई है लेकिन रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.