ETV Bharat / state

गांव में बाघ की आहट से खौफजदा ग्रामीण, वन विभाग ने दी ये सलाह - hoshangabad

होशंगाबाद जिले में बाघ दिखने से ग्रामीण खौफजदा हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

सिवनी मालवा में बाघ दिखने से ग्रामीणों ने दहशत
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 12:03 AM IST

होशंगाबाद। सिवनी-मालवा क्षेत्र की पीपलठोन पंचायत के भीलतलाई गांव में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात बाघ दिखने से ग्रामीण खौफजदा हैं. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

गांव में बाघ की आहट से खौफजदा ग्रामीण

वन परिक्षेत्र अधिकारी राम कुमार का कहना है कि मौके पर बाघ के पदचिह्न देखने पर लग रहा है कि वह तेंदुआ हो सकता है. कुछ पदचिह्नों से मादा बाघ या फिर बाघ के बच्चे होने की संभावना बनी हुई है.

फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है. विभाग का कहना है कि पगमार्क के निरीक्षण के बाद ही बाघ होने की पुष्टि की जा सकेगी.

होशंगाबाद। सिवनी-मालवा क्षेत्र की पीपलठोन पंचायत के भीलतलाई गांव में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात बाघ दिखने से ग्रामीण खौफजदा हैं. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

गांव में बाघ की आहट से खौफजदा ग्रामीण

वन परिक्षेत्र अधिकारी राम कुमार का कहना है कि मौके पर बाघ के पदचिह्न देखने पर लग रहा है कि वह तेंदुआ हो सकता है. कुछ पदचिह्नों से मादा बाघ या फिर बाघ के बच्चे होने की संभावना बनी हुई है.

फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है. विभाग का कहना है कि पगमार्क के निरीक्षण के बाद ही बाघ होने की पुष्टि की जा सकेगी.

Intro:- पीपलठोन पंचायत के वनग्राम भीलतलाई गांव में रात्रि में दिखा बाघ
- खेत में काम कर रहे किसानों ने देखकर वनविभाग को दी सूचना

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र की पीपलठोन पंचायत के अंतर्गत आने वाले वन ग्राम भीलतलाई में रविवार सोमवार की दरमियानी रात बाघ दिखने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। खेत में काम कर रहे किसान चंदन बाथव को उनके मजदूर मूंगिया ने अचानक खेत में बाघ होने की सूचना दी। दोनों ने अपने खेत में रात को बाघ देखकर डर गए। जिसके बाद पूरी रात खेत मालिक और उनके मजदूर ने डर के साए में खेत में बनी मचान पर आग जलाकर बिताई। वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने वन अमले को सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए है साथ ही ग्रामीणों को भी अकेले निकलने से बचने की सलाह भी दी है।Body:बाघ होने की आशंका को देखते हुए वन विभाग ने भीलतलाई गांव सहित आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने भी मामले की जानकारी लगते ही तुरंत वन अमले को भी मौके पर जाकर निरीक्षण करने का कहा है। साथ ही ग्रामीणों को छोटे बच्चों को घर में ही रखने और जानवरों को खेतों में जाने से रोकने की बात कही है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को अकेले चलने की बजाए ग्रुप में चलने की सलाह भी जारी की गई है। साथ ही हर परिस्थिति के लिए वन विभाग भी पूरा एतिहात बरत रहा है। Conclusion:वनपरिक्षेत्र अधिकारी राम कुमार का कहना है पगचिन्ह देखने और हमारे रिकार्ड में रखे हुए पगमार्क को देखने पर लग रहा है कि वह बाघ के पंजे नहीं है, वह तेंदूए के पंजे हो सकते है। लेकिन कुछ पगचिन्हों से मादा बाघ या फिर बाघ के बच्चें के होने की संभावना बनी हुई है। पगचिन्हों के निरीक्षण कर ही स्पष्ट रूप से कुछ कह पाएगें।

बाइट 1 - चंदन बाथव प्रत्यक्षदर्शी
बाइट 2 - मूंगिया अखंडे, मजदूर प्रत्यक्षदर्शी
बाइट 3 - राम कुमार वन परिक्षेत्र अधिकारी
Last Updated : Oct 22, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.