होशंगाबाद। सिवनी-मालवा क्षेत्र की पीपलठोन पंचायत के भीलतलाई गांव में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात बाघ दिखने से ग्रामीण खौफजदा हैं. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
वन परिक्षेत्र अधिकारी राम कुमार का कहना है कि मौके पर बाघ के पदचिह्न देखने पर लग रहा है कि वह तेंदुआ हो सकता है. कुछ पदचिह्नों से मादा बाघ या फिर बाघ के बच्चे होने की संभावना बनी हुई है.
फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है. विभाग का कहना है कि पगमार्क के निरीक्षण के बाद ही बाघ होने की पुष्टि की जा सकेगी.