होशंगाबाद। हाल ही में लॉकडाउन के बीच देशभर में शराब दुकानें खुली हैं. लंबे इंतजार के बाद कहीं जाकर शराब प्रेमियों को राहत मिली है. जिस दिन से शराब दुकानें खुली हैं, उसी दिन से दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइन सुर्खियों में हैं. अब ये लाइन बेकाबू होती जा रही हैं, जिसपर काबू पाना अब पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. इस बात को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन को विशेष इंतजाम करने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं का हल्लाबोल, अधिकारयों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
बता दें, इटारसी मे कोरोना मरीज मिलने की बाद कई क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. ऐसे में कंटेंनमेंट जोन मे इटारसी से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर होशंगाबाद की सीमा पर शराब की दुकान मौजूद हैं. कंटेंनमेंट जोन होने के कारण इटारसी की सभी शराब की दुकानों को नहीं खोला गया है. जिस वजह से शराब लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग होशंगाबाद की सीमा में पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण का इटारसी के बाहर क्षेत्र मे भी पहुंचना कोई मुश्किल काम नहीं है.
ये भी पढ़ें- सुर्खियों में शराब, फिर भी शहडोल की दुकानें रह गईं भीड़ से दूर
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अब सीमा में विशेष चेक पॉइंट बनाए जाए रहे हैं और लोगों को रोका जा रहा है. वहीं बिना पास के जो भी शख्स सीमा पर दिख रहा है उसे वापस भी भेजा जा रहा है. हालांकि, लोग तरह-तरह के बहाना बनाकर शराब लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके बाद अब पुलिस ने सभी कार की डिग्गी, बैग सामानों की तलाशी भी शुरू कर दी है.