होशंगाबाद। इटारसी नगर पालिका में कॉलोनी की सार्वजनिक उपयोग की जगह को प्लॉट बनाकर बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव और सर्विस प्रोवाइडर राजा सैफी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि शिकायतकर्ता शंकर रसाल ने शिकायत की थी कि कॉलोनी की जमीन को फर्जी तरीके से प्लॉट बनाकर बेच दिया गया है. पुलिस ने राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव और सर्विस प्रोवाइडर राजा सैफी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
बताया जा रहा है कि इससे पहले जब मामला सामने आया था, तो नगर निगम ने संजीव श्रीवास्तव को निलंबित किया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जालसाजी की धारा के तहत कार्रवाई कर रही है.