होशंगाबाद: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी चूरना में जंगल सफारी में बाघ देखने गए पर्यटकों की जान उस वक्त आफत में पड़ गई जब बाघ उनकी गाड़ी का पीछा करने लगा. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से उनकी जान बच गई और वो सकुशल लौट आए.
पर्यटक जंगल में सफारी का पर्यटक लुत्फ उठा रहे थे. इसी दौरान उनके होश तब उड़ गए जब उन्होंने अपने पीछे बाघ को देखा. बाघ गाड़ी का पीछा कर ही रहा था तभी ड्राइवर ने होशियारी दिखाते रफ्तार तेज कर दी. बाघ भी कुछ देर तक गाड़ी का पीछा किया.
बाघ को पीछा करते देख गाड़ी में बैठे लोग कुछ देर के लिए घबरा गए. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से सभी पर्यटक सकुशल वापस लौट आए.