होशंगाबाद। अनलॉक के बाद से ही होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है. जहां लगातार कोरोना पॉजीटिवों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर प्रशासन ने इटारसी में एक हफ्ते लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया था. वहीं इटारसी एसडीएम ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद फिलहाल इटारसी में लॉकडाउन केसिंल कर दिया है.
दरअसल, इटारसी के व्यापारियों ने शहर में लॉकडाउन न लगाने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था. व्यापारियों ने दुकानों पर सोशल डिस्टेंस सहित अन्य बातों को ध्यान में रखने की बात कही है. हालांकि सोमवार को इटारसी में लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें भी फैल रहीं है. इस खबर से लोग चिंतित भी थे लेकिन इस पर इटारसी एसडीएम सतीश राय ने विराम लगा दिया है.
लॉकडाउन को लेकर विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि शहर में अभी टोटल लॉकडाउन नहीं होगा. लॉकडाउन के निर्णय पर पुनर्विचार किया गया है. व्यापारियों और नागरिकों की समस्या को देखते हुए इटारसी शहर में लॉकडाउन कैंसिल कर दिया गया हैं. वहीं शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशासन योजना तैयार कर रहा हैं.