होशंगाबाद। एसपीएम कामगार कल्याण केंद्र में चार दिन पहले हुए अंकित सोनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, हत्या करीबी तीन दोस्तों ने मिलकर की थी. मुख्य आरोपी भूपेंद्र ने अपने नाबालिग दोस्तों के साथ लाश को ठिकाने लगाया था. फिहलाल तीनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी भूपेंद्र सहित तीन लोगों ने अंकित सोनी के साथ एसपीएम कामगार कल्याण कैंट के पास बने शेड में शराब पी थी. इसी दौरान अंकित सोनी का भूपेंद्र और सोनू नामदेव आदर्श यादव से विवाद हुआ, तो सोनू नाम देने अंकित की स्कूटी चाबी निकाल ली. इस बात को लेकर अंकित की आरोपी सोनू और भूपेन्द्र के बीच मारपीट हुई. फिर सभी ने अंकित के सिर पर पत्थर से वार कर दिया और बाद में भूपेन्द्र ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर अंकित की लाश पर बर्बरता से पत्थरों से वार किया और उसके बाद लाश को झाड़ी में फेंक दिया.
फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.