ETV Bharat / state

इटारसी जंक्शन से आज रवाना होगी ट्रेन, यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले आना होगा स्टेशन

1 जून से रेलवे नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा, साथ ही रेलवे जंक्शन इटारसी पर ट्रेनों का सफर फिर से शुरु होगा. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.

होशंगाबाद
Itarsi
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 12:34 AM IST

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी पर ट्रेनों का सफर आज से फिर शुरु होगा. स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक की और रेलों के नियमित संचालन के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अंतिम दौर की तैयारियों को देखा. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान के साथ ही एसडीएम सतीश राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान, सिटी पुलिस से एसडीओपी महेन्द्र मालवीय, टीआई दिनेश सिंह चौहान, डीसीआई बीएल मीना के अलावा रेलवे के डाक्टर्स और रेलवे के कमर्शियल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

दो माह से अधिक समय तक रेल संचालन पर लगे प्रतिबंध 31 मई को खत्म होने के बाद एक बार फिर 1 जून से रेलवे नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. यात्रियों को सफर के लिए कंफर्म टिकट लेना जरूरी होगा ही, साथ ही रेलवे की जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा. सफर के दौरान यात्रियों को चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा, स्टेशन पर ट्रेन के टाइम से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा. स्टेशन पर पहुंचने पर उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और बाहर से आने वाले यात्रियों की भी स्क्रीनिंग होगी.

Itarsi
स्टेशन का जायजा लेता स्थानीय पुलिस प्रशासन

आने-जाने के लिए अलग रास्ते

शहर से जाने वाले यात्रियों के लिए अलग और बाहर से आकर शहर में जाने वाले यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है. जो लोग शहर से बाहर जाने के लिए रेलों का सफर करने रेलवे स्टेशन पर आएंगे उनकी यहां स्क्रीनिंग होगी और रेलवे की गाइड लाइन का पालन करते हुए उनको प्लेटफार्म पर जाने के लिए मुसाफिरखाने तरफ से सीढियों के जरिये प्रवेश दिया जाएगा. जो यात्री ट्रेनों के जरिये बाहर से इटारसी शहर में आएंगे उनकी स्क्रीनिंग स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर होगी, इसके बाद ही उनको एस्केलेटर से बाहर किया जाएगा.

रेलवे और नगर प्रशासन की भूमिका

रेलवे स्टेशन पर प्रवेश के लिए सीढ़ियों के पास रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम स्क्रीनिंग के लिए तैनात रहेगी, जबकि आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग नगर प्रशासन की टीम एस्केलेटर के पास करेगी. फुट ओवरब्रिज को एक लाइन खींचकर दो हिस्सों में बांटा जाएगा और स्टेशन के भीतर जाने वाली सीढ़ियों से चढ़कर बायें तरफ से जाएंगे, रेलवे स्टेशन से बाहर जाने वाले यात्रियों को एस्केलेटर तरफ के हिस्से से बाहर जाना होगा. न तो फुट ओवरब्रिज पर अधिक भीड़ जुटने देंगे न ही प्लेटफार्म पर. यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद एक-एक करके छोड़ा जाएगा.

दो ट्रेनें एक साथ तो होगा ये

दो ट्रेनें एक साथ दो अलग-अलग प्लेटफार्म पर आने के हालात में जो ट्रेन पहले आई है, उसके यात्रियों को प्लेटफार्म से पहले बाहर लाकर उनकी स्क्रीनिंग के बाद जब तक उस ट्रेन के यात्री बाहर न हो जाएं, दूसरी ट्रेन के यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर नहीं किया जाएगा. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के साथ इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा रहेगी. पहले दिन हालांकि इटारसी स्टेशन पर दिन में दो ही ट्रेनें आएंगी जो सबसे निकट रेलवे स्टेशनों से निकलेंगी. माना जा रहा है कि पहले जबलपुर से जनशताब्दी सुबह 9:15 बजे आएगी और दूसरी ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस शाम को 7:30 बजे इटारसी पहुंचेगी.

डेढ़ घंटे पहले आना होगा

इटारसी रेलवे स्टेशन से अप और डाउन में लगभग 36 ट्रेनों का आगमन होगा. यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा. इस अवधि में यदि यात्री नहीं आता है तो उसको प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यात्री की स्वास्थ्य जांच होगी, फिर उसकी टिकट की जांच के बाद प्लेटफार्म नंबर बाहर ही बताया जाएगा और प्लेटफार्म पर कोच कहां होगा, इसकी जानकारी देकर भीतर भेजा जाएगा. सारी औपचारिकताओं में काफी वक्त लगेगा इसलिए जल्दी पहुंचना होगा.

ये है रेलवे की एडवायजरी

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेलवे भी किसी प्रकार का जोखिम लेना नहीं चाहता है. सुरक्षित यात्रा की दृष्टि से रेलवे ने भी ट्रेन में बीते कुछ दिनों से हो रही घटनाओं को देखते हुए भारत सरकार ने रेल मंत्रालय को एडवाइजरी जारी की है. जारी एडवायजरी में यात्रियों से कहा गया है कि पहले से बीमार (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कर्करोग, कम प्रतिरक्षा) वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, जब तक बहुत जरूरी न हो, रेल यात्रा करने से बचें.

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी पर ट्रेनों का सफर आज से फिर शुरु होगा. स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक की और रेलों के नियमित संचालन के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अंतिम दौर की तैयारियों को देखा. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान के साथ ही एसडीएम सतीश राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान, सिटी पुलिस से एसडीओपी महेन्द्र मालवीय, टीआई दिनेश सिंह चौहान, डीसीआई बीएल मीना के अलावा रेलवे के डाक्टर्स और रेलवे के कमर्शियल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

दो माह से अधिक समय तक रेल संचालन पर लगे प्रतिबंध 31 मई को खत्म होने के बाद एक बार फिर 1 जून से रेलवे नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. यात्रियों को सफर के लिए कंफर्म टिकट लेना जरूरी होगा ही, साथ ही रेलवे की जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा. सफर के दौरान यात्रियों को चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा, स्टेशन पर ट्रेन के टाइम से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा. स्टेशन पर पहुंचने पर उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और बाहर से आने वाले यात्रियों की भी स्क्रीनिंग होगी.

Itarsi
स्टेशन का जायजा लेता स्थानीय पुलिस प्रशासन

आने-जाने के लिए अलग रास्ते

शहर से जाने वाले यात्रियों के लिए अलग और बाहर से आकर शहर में जाने वाले यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है. जो लोग शहर से बाहर जाने के लिए रेलों का सफर करने रेलवे स्टेशन पर आएंगे उनकी यहां स्क्रीनिंग होगी और रेलवे की गाइड लाइन का पालन करते हुए उनको प्लेटफार्म पर जाने के लिए मुसाफिरखाने तरफ से सीढियों के जरिये प्रवेश दिया जाएगा. जो यात्री ट्रेनों के जरिये बाहर से इटारसी शहर में आएंगे उनकी स्क्रीनिंग स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर होगी, इसके बाद ही उनको एस्केलेटर से बाहर किया जाएगा.

रेलवे और नगर प्रशासन की भूमिका

रेलवे स्टेशन पर प्रवेश के लिए सीढ़ियों के पास रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम स्क्रीनिंग के लिए तैनात रहेगी, जबकि आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग नगर प्रशासन की टीम एस्केलेटर के पास करेगी. फुट ओवरब्रिज को एक लाइन खींचकर दो हिस्सों में बांटा जाएगा और स्टेशन के भीतर जाने वाली सीढ़ियों से चढ़कर बायें तरफ से जाएंगे, रेलवे स्टेशन से बाहर जाने वाले यात्रियों को एस्केलेटर तरफ के हिस्से से बाहर जाना होगा. न तो फुट ओवरब्रिज पर अधिक भीड़ जुटने देंगे न ही प्लेटफार्म पर. यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद एक-एक करके छोड़ा जाएगा.

दो ट्रेनें एक साथ तो होगा ये

दो ट्रेनें एक साथ दो अलग-अलग प्लेटफार्म पर आने के हालात में जो ट्रेन पहले आई है, उसके यात्रियों को प्लेटफार्म से पहले बाहर लाकर उनकी स्क्रीनिंग के बाद जब तक उस ट्रेन के यात्री बाहर न हो जाएं, दूसरी ट्रेन के यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर नहीं किया जाएगा. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के साथ इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा रहेगी. पहले दिन हालांकि इटारसी स्टेशन पर दिन में दो ही ट्रेनें आएंगी जो सबसे निकट रेलवे स्टेशनों से निकलेंगी. माना जा रहा है कि पहले जबलपुर से जनशताब्दी सुबह 9:15 बजे आएगी और दूसरी ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस शाम को 7:30 बजे इटारसी पहुंचेगी.

डेढ़ घंटे पहले आना होगा

इटारसी रेलवे स्टेशन से अप और डाउन में लगभग 36 ट्रेनों का आगमन होगा. यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा. इस अवधि में यदि यात्री नहीं आता है तो उसको प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यात्री की स्वास्थ्य जांच होगी, फिर उसकी टिकट की जांच के बाद प्लेटफार्म नंबर बाहर ही बताया जाएगा और प्लेटफार्म पर कोच कहां होगा, इसकी जानकारी देकर भीतर भेजा जाएगा. सारी औपचारिकताओं में काफी वक्त लगेगा इसलिए जल्दी पहुंचना होगा.

ये है रेलवे की एडवायजरी

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेलवे भी किसी प्रकार का जोखिम लेना नहीं चाहता है. सुरक्षित यात्रा की दृष्टि से रेलवे ने भी ट्रेन में बीते कुछ दिनों से हो रही घटनाओं को देखते हुए भारत सरकार ने रेल मंत्रालय को एडवाइजरी जारी की है. जारी एडवायजरी में यात्रियों से कहा गया है कि पहले से बीमार (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कर्करोग, कम प्रतिरक्षा) वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, जब तक बहुत जरूरी न हो, रेल यात्रा करने से बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.