होशंगाबाद। सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में 18, 19 जनवरी की दरमियानी रात हुई चोरी की सीसीटीवी में कैद हुए चोरों की तलाश से पुलिस को पांच अन्य चोरियों के मामलों का खुलासा करने में सफलता मिली है. इन सबमें आश्चर्य करने वाली बात यह रही कि पुलिस ने इन चोरियों में उपयोग किए वाहन के मालिक पर कोई भी मामला दर्ज नहीं किया है.
19 जनवरी 2021 को फरियादी सुरेश ने थाने पर अज्ञात चोरों द्वारा 40 क्विंटल मूंग चोरी की रिपोर्ट करने की रिपोर्ट की थी. प्रकरण के अज्ञात चोरों की तलाश के लिए उपनिरीक्षक शरद बर्डे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिन्होंने आरोपी तलाश हेतु सीडीआर एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर सचिन यदुवंशी निवासी रूपादेह से पुछताछ की गई. जिसने बताया कि उसके दोस्तों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दो आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपियों से लाखों का माल बरामद किया गया है.
जिस पर एसडीओपी सौम्या अग्रवाल का कहना है कि वह गाड़ी वाहन मालिक का भाई चलाता था, जिसके कारण वाहन मालिक पर नहीं उसके भाई पर मामला बनाया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर का कहना है कि आरोपियों के यह नाम प्राथमिक जांच में आए है. अभी चार्ज शीट दाखिल नहीं हुई है, वाहन चालक की भूमिका की भी जांच की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक संतोष गौर होशंगाबाद द्वारा जिले में संपत्ती अपराधो में बरामदगी य आरोपीयो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चालाया रहा है. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद एवं एसडीओपी सौम्या अग्रवाल सिवनी मालवा के निर्देशन में थाना सिवनी मालवा को संपत्ती संबंधी अपराधियों की अन्तर्राज्यीय गेंग को पकड़ने में सफलता मिली है.