ETV Bharat / state

Molesting Girl Students In Narmadapuram: नर्मदापुरम में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक निलंबित

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 3:42 PM IST

ईशरपुर शासकीय माध्यमिक स्कूल का शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. इस बारे में छात्राओं के बताने पर आक्रोशित परिजनों ने स्कूल का घेराव कर शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को आक्रोशित भीड़ से बचाकर अपने साथ ले गई. शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य केस दर्ज हुआ है.

Molesting Girl Students In Narmadapuram
नर्मदापुरम में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक निलंबित

नर्मदापुरम में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक निलंबित

नर्मदापुरम। सोहागपुर के ग्राम ईशरपुर सरकारी स्कूल के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को शनिवार देर शाम कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. दोपहर में शिक्षक के ऊपर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शिक्षक पर फूट पड़ा. ग्रामीणों ने भी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी पहुंचा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक को आक्रोशित भीड़ से बाहर लाया गया.

छात्राओं को गलत तरीके से टच करता था शिक्षक: ईशपुर के छात्राओं का कहना था कि "शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी वो शिक्षक को मारने दौड़ पड़े. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. तभी पुलिस और स्थानीय प्रशासन अमले को इस संबंध में सूचना दी गई. प्रशासन मौके पर पहुंचा और उसे शिक्षक को पुलिस अभिरक्षा में उसे वहां से लेकर आई. जिसके बाद मामले को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया. शिक्षक को छात्राओं की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज: पुलिस टीम ईशरपुर के शासकीय माध्यमिक स्कूल पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक को आक्रोशित ग्रामीणों से बचाकर पुलिस की गाड़ी में बैठाया. फिर पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक रंजीत किरार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की. इस पूरे मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम को दिए थे. अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अरविंद सिंह ने माध्यमिक शिक्षक रंजीत किरार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

नर्मदापुरम में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक निलंबित

नर्मदापुरम। सोहागपुर के ग्राम ईशरपुर सरकारी स्कूल के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को शनिवार देर शाम कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. दोपहर में शिक्षक के ऊपर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शिक्षक पर फूट पड़ा. ग्रामीणों ने भी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी पहुंचा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक को आक्रोशित भीड़ से बाहर लाया गया.

छात्राओं को गलत तरीके से टच करता था शिक्षक: ईशपुर के छात्राओं का कहना था कि "शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी वो शिक्षक को मारने दौड़ पड़े. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. तभी पुलिस और स्थानीय प्रशासन अमले को इस संबंध में सूचना दी गई. प्रशासन मौके पर पहुंचा और उसे शिक्षक को पुलिस अभिरक्षा में उसे वहां से लेकर आई. जिसके बाद मामले को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया. शिक्षक को छात्राओं की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

MUST READ: क्राइम से जुड़ी खबरें

पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज: पुलिस टीम ईशरपुर के शासकीय माध्यमिक स्कूल पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक को आक्रोशित ग्रामीणों से बचाकर पुलिस की गाड़ी में बैठाया. फिर पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक रंजीत किरार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की. इस पूरे मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम को दिए थे. अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अरविंद सिंह ने माध्यमिक शिक्षक रंजीत किरार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.