होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को कैरियर मेला का आयोजन किया गया. महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के दस महाविद्यालयों को मेले के लिए चयनित किया गया था. जिसके बाद महाविद्यालय में मेले का आयोजन किया गया. कैरियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन हर साल किया जाता है.
मेले के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य होता है कि विद्यार्थी अपनी रूचि अनुसार रोजगार और व्यवसाय का चयन कर सकें. वर्तमान में आईटी के क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं, आगामी सालों में डिजीटल रोजगार के अवसर में इजाफा होगा. कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल संचालकों ने अपनी योजना और अपने विषय क्षेत्र में रोजगार के अवसर से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन दिया गया.