होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसी बीच इटारसी में एक घंटे तक भारी बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन शहर में सड़कों पर पानी भर गया. वहीं एक घंटे की बारिश में ही नगर पालिका की साफ सफाई की पोल खुल गई.
आज दोपहर एक बजे से शुरू हुई तेज बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया. वहीं इस एक घंटे की बारिश से ही शहर की साफ सफाई की व्यवस्था की भी पोल खुल गई. तेज बारिश ने राधाकृष्णन मार्केट में जल भराव की स्थिति पैदा कर दी, वहीं शहर के नरेंद्र नगर में पानी लोगों के घरों में भर गया. इसके साथ ही शहर के नगरपालिका कॉम्पलेक्स के साथ-साथ शहर के कई निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई.तेज बारिश का असर आसपास के क्षेत्रों में भी देखने को मिला, जहां बारिश से केसला की सूखी नदी का पानी पुलिया के ऊपर आ गया. जिसके चलते वाहनों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.