होशंगाबाद। जिले के इटारसी में बनने वाले नए बस स्टैंड में 147 पेड़ कटाई के मामले को लेकर इटारसी पुलिस आज नगर पालिका के दफ्तर पहुंची. जहां उन्होंने सीएमओ के बयान दर्ज किए.
वही पेड़ कटाई के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ अभी जारी है. वहीं एक फरार आरोपी की तलाश जारी है. इस मामले में नगर पालिका ने पेड़ काटने की अनुमति दी थी लेकिन बाद में जब जांच हुई तो नगर निगम अधिकारीयों ने अपना पल्ला झाड़ लिया.