होशंगाबाद। जिले में सामाजिक संस्था, नव अभ्युदय संस्था और जन अभियान परिषद के सदस्यों ने बागदेव जंगल में जाकर बंदरों को केले और मूंगफली खिलाई. इस दौरान हाईवे के किनारे सैकड़ों बंदरों की भीड़ लग गई. संस्था संचालक सुमन सिंह ने बताया कि हमारी संस्था पहले से ही निचले तबके के परिवारों की मदद कर ही रही है. इसके अलावा संस्था के सदस्य इटारसी में कोरोना से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद शीध्र से शीघ्र दिलाने के लिए हेल्प डेस्क भी खोला जाएगा.
पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे सामाजिक संस्था के लोग
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत UNICEF के द्वारा कोरोना काल की विकट स्थिति में कार्य कर रही संस्था नव अभ्युदय संग जन अभियान परिषद होशंगाबाद मिलकर लोगों को जागरूक करने और हेल्प डेस्क संचालित करके निचले दवके के परिवारों की प्रशासन के सहयोग से हर संभव मदद कर रही है.
यहां एक डॉक्यूमेंट्री मूवी बनाने आई, जिसमें उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों को अपने कैमरे में कैद किया. ओझा बस्ती में मास्क वितरण और खाना वितरण के साथ- साथ वहां के बच्चों से भी बात की.
शुजालपुर में सामाजिक संस्था ने किया पौधारोपण, लगाए गए औषधी वाले पौधे
इस अवसर पर जन अभियान परिषद विभाग के संभाग समन्वयक सभी वॉलिंटियर पैदल मार्च करते हुए इटारसी शहर की गलियों में नागरिकों और व्यापारियों से अपील कर रहे हैं कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, मास्क लगाएं, समय-समय पर सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोते रहें, बाजार क्षेत्र में फालतू न घूमें.